100 वर्ष में पहली बार लोग इस साल के दूसरे चन्द्रग्रहण का लेंगे लाभ

0
690

16 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के मौके पर दूसरा चंद्रग्रहण लगने जा रहा है। इस चन्द्रग्रहण को भारत सहित दुनिया के विभिन्न देशों में देखा जा सकेगा। 16 जुलाई को खग्रास चंद्रग्रहण गुरु पूर्णिमा को है। इस दिन मंगलवार है और उत्तर आषाढ़ नक्षत्र में चन्द्रग्रहण लगेगा। चंद्रग्रहण 16 की रात में 1.37 बजे से सुबह 4.32 बजे तक रहेगा। इस ग्रहण का सूतक 16 जुलाई की शाम को 4.37 बजे से लग जाएगा।

Advertisement

मेष, वृष, कन्या, वृश्चिक, धनु व मकर राशि के राजनीति से जुड़े जातकों को इस चन्द्रग्रहण के प्रभाव से विशेष लाभ होने के आसार हैं। यह चंद्रग्रहण मंगलवार और उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में आ रहा है तो जहां इसके प्रभाव से राजनीतिक उथलपुथल की संभावना रहेगी, वहीं प्राकृतिक आपदाओं का भी अंदेशा रहेगा।

गर्भवती स्त्रियों को ग्रहण के समय घर के अंदर ही रहना चाहिए। किसी भी प्रकार के शुभ कार्य करना उचित नहीं माना जाता है ब्रह्मचर्य का पालन करना और अपने आराध्य देव का ध्यान लगाना चाहिए। जिन जातकों की कुंडली में मांगलिक दोष है, उन्हें चंद्रग्रहण के दिन सुंदरकांड का पाठ करने से सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। ग्रहण के मौके पर आटा, चावल, चीनी, सफेद कपड़े, साबूत उड़द, सतनाजा, काला तिल और काले कपड़े किसी जरूरतमंद को दान करना शुभ रहता है।धन के लिए घी का दीपक, घर में शांति के लिए तिल के तेल का दीपक ग्रहण के समय जलाये।

-पंडित समीर झा आचार्य

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleराशिफल – रविवार, 14 जुलाई 2019
Next articleपैक जूस पिये सम्हल कर, हो सकते है बीमार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here