लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के लॉरी काडियोलॉजी में मारपीट की घटना के बाद तीमारदारों के प्रवेश पर सख्ती बरतना शुरु हो गयी है। यहां पर बिना पास के आईसीयू में तीमारदारों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। इसके अलावा ट्रामा सेंटर में भी बिना पास इंट्री बैन कर दी गई है। नियम के अनुसार मरीज के परिजनों को दो पास जारी किए जाएंगे, जबकि वार्ड में सिर्फ एक ही ठहर सकेगा। लॉरी कार्डियोलॉजी व ट्रॉमा सेंटर में इसका सख्ती से पालन करना शुरू कर दिया गया है।
केजीएमयू में ट्रामा सेंटर, लॉरी कार्डियोलॉजी, बाल रोग विभाग व मेडिसिन विभाग के गांधी वार्ड काफी संवेदनशील क्षेत्र कहे जाते है। यहां पर आये दिन मरीज के इलाज में लापरवाही व मौत का आरोप रेजीडेंट डाक्टरों पर लगता रहता है। यहां के ट्रॉमा सेंटर में 454 बिस्तर हैं। फिर भी यह बिस्तर मरीजों के लिए कम पड़ जाते है। यहां बेड के साथ-साथ स्ट्रेचर पर भी मरीज भर्ती करके इलाज शुरू कर दिया जाता हैं। वहीं अधिक तीमारदारों से वार्ड में डॉक्टर व स्टाफ को इलाज में दिक्कत हो रही है। तीमारदारों के साथ ही मरीज में संक्रमण का खतरा भी बढ़ रहा है। लॉरी कार्डियोलॉजी में पुलिस बल तैनात के साथ अब आईसीयू में तीमारदारों के प्रवेश पर सख्ती कर दी गयी है।
यहां पर भी तीमारदारों के साथ पास होना अनिवार्य कर दिया गया है। भर्ती होने के साथ ही दो पास दे दिया जाएगा। मीडिया प्रभारी डॉ. संदीप तिवारी के मुताबिक लॉरी के अलावा ट्रामा सेंटर में भी मरीज के साथ सिर्फ एक तीमारदार रहेगा। वहीं दूसरा पासधारक व्यक्ति वार्ड के बाहर रहेगा। यह तीमारदार मरीज की दवा व अन्य आवश्यक कामों के लिए अंदर जा सकेगा। वहीं अन्य परिजन भी दूसरे पास के जरिए मरीज को बारी-बारी से देख सकेंगे। नियमों के पालन के लिए गार्डों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरों को भी चाक चौबंद किया जा रहा है ताकि डाक्टर व पीआरओं चेक करते रहे आैर आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.