लखनऊ। बलरामपुर अस्पताल के डाक्टरों की लापरवाही से इमरजेंसी में भर्ती चार साल के मासूम बच्चे की बिना ऑक्सीजन सपोर्ट वार्ड में भेज दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी। आक्रोशित तीमारदारों ने लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा करना शुरू कर दिया। तीमारदारों का आरोप था कि इमरजेंसी में बच्चा ऑक्सीजन लगा हुआ था। वहां से बिना स्ट्रेचर ही मरीज को गोद में उठाकर ले जाने की बात कहकर भेज दिया गया। ऑक्सीजन हटते ही उसकी सांसें उखड़ी आैर मौत हो गयी।
सीतापुर निवासी भागीरथ का बेटा अतुल (4) को बुखार संग झटके आने पर शुक्रवार देर रात करीब 12 बजे बलरामपुर अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया था। जहां पर डॉक्टरों की देखरेख में इलाज किया जा रहा था आैर बच्चा ऑक्सीजन सपोर्ट पर था। दोपहर करीब तीन बजे स्टॉफ ने बच्चें को बाल रोग विभाग में शिफ्ट करने के निर्देश दिये गये। लापरवाह डाक्टरों ने बिना ऑक्सीजन सिलेंडर व स्ट्रेचर ही मरीज को बाल रोग विभाग भेज दिया। ऑक्सीजन हटते ही बच्चे की सांसें फूलने लगी। वहां से आनन फानन में तीमारदार उसे लेकर इमरजेंसी पहुंचे थे, मगर तब तक उसकी मौत हो गई। नर्स ने डॉक्टर को ऑन- कॉल बुलाया। डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
तीमारदार बिना ऑक्सीजन बच्चें को विभाग में भेजने का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे। पिता भागीरथ का आरोप था कि स्टॉफ की लापरवाही से बच्चें की जान चली गई। किसी ने बच्चेंं को ऑक्सीजन सिलेंडर तक नहीं दिया। ऑक्सीजन सपोर्ट न मिलने से बच्चें की मौत हो गई। नाराज तीमारदारों ने काफी देर तक बाल रोग विभाग के बाहर हंगामा भी किया।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.