केजीएमयू: कैजुअल्टी में तैनाती होंगे पीएमएस डाक्टर

0
552

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर के कैजुअल्टी की चिकित्सा व्यवस्था को चाक चौंबद करने के लिए लगातार कवायद की जा रही है। यहां पर प्रांतीय चिकित्सा सेवा संवर्ग (पीएमएस)के डाक्टर तैनात किये जाएंगे। केजीएमयू को एक पीएमएस डाक्टर दे दिया गया है, जबकि तीन डाक्टर जल्द ही तैनात कि ये जाएंगे।  ट्रामा सेंटर में मरीजों की लगातार भीड़ बनी रहती है। ट्रामा के कैजुअल्टी में प्रतिदिन लगभग 200 मरीज आते हैं। यहां प्राथमिक उपचार के बाद मरीजों को संबंधित वार्ड में भेजा जाता है।

Advertisement

अभी तक यहां पीएमएस से सिर्फ एक इमरजेंसी मेडिकल आफिसर तैनात हैं। केजीएमयू प्रशासन ने चार डाक्टर दिये जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा था। शासन ने उन्नाव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन में कार्यरत डा. समीर कुमार को एक वर्ष की प्रतिनियुक्ति पर केजीएमयू ट्रामा सेंटर भेज दिया है। बताते है कि आवश्यकता होने पर वित्त विभाग की सहमित से इसे दो वर्ष के लिए बढ़ाया जा सकेगा। इस संबंध में चिकित्सा अनुभग के विशेष सचिव ने केजीएमयू कुलसचिव को पत्र भेज दिया है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleपंचतत्व में विलीन हुआ दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित का पार्थिव शरीर, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
Next articleझलकारीबाई अस्पताल में दलाल सक्रिय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here