केजीएमयू : डेंटल में पर्चा लीक, जांच शुरू

0
684

लखनऊ – किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय स्थित डेंटल यूनिट की रेजीडेंट डाक्टरों की भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक होने के आरोप से प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कम्प मच गया है। ओरल पैथालॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने एक डाक्टर ने पर्चा लीक करने का आरोप लगाया है। लिखित दी गयी शिकायत में वाट्सअप पर पर्चा मिलने का आरोप है आैर परीक्षा को निरस्त कराने की मांग की है। केजीएमयू प्रशासन ने आनन-फानन में पर्चा लीक होने की जांच परीक्षा नियंत्रक को सौंप दी है।

Advertisement

बताते चले कि अभी तक डेंटल यूनिट में साक्षात्कार के आधार पर ही सीनियर रेजीडेंट डाक्टरों को भर्ती कर लिया जाता था। इसमें पारदर्शिता नहीं बरतने का आरोप लगा तो लिखित परीक्षा के माध्यम से भर्ती कराने का निर्णय लिया गया। केजीएमयू के कलाम सेंटर में लिखित परीक्षा का अायोजन किया गया। परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षक डाक्टर ने कुछ लोगों को मोबाइल का बार बार प्रयोग करता देख मोबाइल मांगा , तो देने से मना कर दिया गया। इस पर कक्ष निरीक्षक ने अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए कुछ लोगों का मोबाइल जमा भी करा लिया। मोबाइल की जांच करने पर पता चला कि पर्चा का उत्तर पहले से उनके पास मौजूद था।

बताया जाता है कि पता चला कि फैकल्टी के ही एक डाक्टर ने पर्चा का उत्तर पहले ही कुछ खास लोगों को दे दिया था ताकि उनका चयन हो जाए। जांच में पता चला कि पर्चा में एक चिकित्सक शिक्षक के प्रश्न ही शामिल किये गये थे। बताते है कि यह प्रश्न एक वरिष्ठ डाक्टर ने पहले ही मंगा लिया था। शिकायत कर्ता डाक्टर ने परीक्षा को निरस्त करने की मांग करते हुए जांच कराने की मांग की है। केजीएमयू प्रवक्ता डा. सुधीर ने बताया कि लगाये आरोप की जांच करायी जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर केजीएमयू प्रशासन अंतिम निर्णय लेगा।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleगजब: कंडम सीटी स्कैन मशीन को लगाने में खर्च कर दिया लाखों रुपये
Next articleराशिफल – गुरुवार, 25 जुलाई 2019

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here