लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के दंत संकाय के ओरल पैथोलॉजी एवं माइक्रोबायोलॉजी विभाग में आरोप – प्रत्यारोप लगने के बाद सीनियर रेजिडेंट की भर्ती परीक्षा निरस्त कर दी गई है। शिकायत के आधार पर कुलपति के निर्देश पर गठित जांच कमेटी ने प्राथमिक जांच में पर्चा लीक की आशंका को सही माना है। बताते है कि अगर आरोप सही पाये गये तो कड़ी कार्रवाई करने की संस्तुति की जाएगी। फिलहाल अभी परीक्षा की नई तारीख घोषित नहीं की गई है।
बताते चले कि डेंटल यूनिट में नौ विभाग में सीनियर रेजिडेंट की 30 सीटें हैं। यहां पर अभी तक सीनियर रेजिडेंट की भर्ती का आधार साक्षात्कार होता था। इसमें पारदर्शिता न बरतने के आरोप पर प्रवेश परीक्षा से सीनियर रेजिडेंट डाक्टरों की भर्ती का निर्णय लिया गया। गत 21 जुलाई को कलाम सेंटर में प्रवेश परीक्षा हुई थी। इसमें पर्चा लीक करने के आरोप पर ओरल पैथोलॉजी विभाग की परीक्षा निरस्त कर दी गई है। इस विभाग सीनियर रेजिडेंट के तीन पद हैं। तीन पद पर कुल नौ अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी।
ओरल पैथोलॉजी विभाग पर्चा लीक होने की शिकायत बुधवार को कुलपति डॉ. एमएलबी भट्ट से की थी। इसमें आरोप लगा था कि मोबाइल पर पर्चा मिला है, जिसके प्रश्न परीक्षा के पेपर से मिल रहे थे। कुलपति ने परीक्षा नियंत्रक डॉ. एके सिंह के निर्देशन में जांच कमेटी गठित की। डॉ. एके सिंह ने सुबूतों का परीक्षण किया, शुरुआती जांच में ही लगाये आरोप मिलने लगे तो परीक्षा को निरस्त कर दिया गया। जांच कमेटी में डीन स्टूडेंट वेलफेयर, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, आईटी सेल प्रभारी तथा अतिरिक्त परीक्षा नियंत्रक को नामित किया गया है। प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह के मुताबिक शुरुआती जांच के आधार पर परीक्षा निरस्त कर दी गई है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.