लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती युवक की बीतीरात जटिल सर्जरी कर सिर में धंसी सरिया न्यूरो सर्जन्स ने बाहर निकाल दिया। न्यूरो सर्जन्स के अनुसार सरिया निकालने के लिए सिर के दोनों तरफ की हड्डी काटनी पड़ी। फिलहाल मरीज कोमा की स्थित में ही है आैर हालत स्थिर बनी हुई है। बताते चले कि इंदिरानगर स्थित चांदन गांव निवासी बिजली मिस्त्री विजय रावत शनिवार की देर शाम को करीब सात बजे तार ठीक करने के लिए पेड़ पर चढ़ा था। अचानक पैर फिसलने से वह नीचे गेट पर गिर गया। गेट में लगी नुकीली सरिया उसके सिर में धंस गई थी। मोहल्ले के लोगों ने उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया था। इमरजेंसी से मरीज को ट्रॉमा सर्जरी में शिफ्ट किया गया था। डॉक्टरों ने सर्जरी करने का निर्णय लिया। देर रात न्यूरो सर्जरी विभाग में शिफ्ट किया गया। जहां पर विभागाध्यक्ष डॉ. बीके ओझा के निर्देशन में डॉ. सोमिल की टीम ने सर्जरी की।
डॉ. ओझा ने बताया कि यह जटिल सर्जरी लगभग ढाई घंटे चली। सर्जरी के दौरान सिर की हड्डी काटकर सरिया बाहर निकाली गई। उन्होंने बताया कि सरिया निकालते समय खास सावधानी बरती गई। क्योंकि दिमाग में ब्लडिंग हो सकती थी। इसके अलावा सरिया निकालते के साथ ही अंदर गयी गंदगी भी निकाल दी गयी। सर्जरी के बाद भी मरीज कोमा में हैं। डॉ. बीके ओझा ने बताया कि मरीज को वेंटिलेटर पर रखा गया है। हालत स्थिर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि मरीज को कोमा की हालत में ही भर्ती किया गया था।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.