लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल उन्नाव रेप पीड़िता आैर उसके वकील की हालत शनिवार को सातवें दिन भी गंभीर बनी हुई है। जांच के बाद पीड़िता को निमोनिया हो गया है आैर वह वेंटिलेटर पर है। डाक्टरों ने उसे ब्लड प्रेशर नियमित रखने की दवा देना शुरू कर दिया है, जबकि वकील को वेंटिलेटर से तो हटा लिया गया है, लेकिन वह होश में नहीं आया है। उसकी हालत अब भी गंभीर है ।
केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ संदीप तिवारी ने बताया कि पीड़िता अब भी वेंटिलेटर पर है। ब्लड की जांच में उसे निमोनिया निकला है, जिससे उसको बुखार आ रहा है । अभी ब्लड कल्चर की रिपोर्ट आना बाकी है। इसके साथ ही उसे ब्लडप्रेशर नियमित करने की दवा भी दी जा रही है। डा. तिवारी ने बताया कि पीड़िता के गले में छोटा सा छेद करके (ट्रैकियोस्टोमी) ट्यूब द्वारा आक्सीजन दी जा रही है, उसे अभी तक होश नहीं आया है। विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम लगातार उसकी निगरानी कर रही है।
उन्होंने बताया कि घायल वकील महेंद्र सिंह को वेंटिलेटर पर तो नहीं है ,लेकिन उसकी हालत कोई खास सुधार भी नहीं है। उसके सिर में चोट लगी है आैर उसे भी गले में छोटा सा छेद करके (ट्रैकियोस्टोमी) ट्यूब द्वारा आक्सीजन दी जा रही है। उन्होंने कहा कि जब कोई भी मरीज चार दिन से ज्यादा वेंटिलेटर पर रहता है तो उसे आक्सीजन देने के लिये ट्रैकियोस्टोमी विधि का इस्तेमाल किया जाता है, इससे पर्याप्त आक्सीजन भी मरीज को मिलती रहती है आैर फेंफडों आदि की सफाई करने में भी आसानी होती है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.