लॉरी में तलाशते रहे इलाज, इमरजेंसी चल रही थी ट्रामा सेंटर में

0
559

लखनऊ । किं ग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की लारी कार्डियोलॉजी में इमरजेंसी सेवा बंद हुए 24 घंटे बीत हो चुके है। ट्रॉमा सेंटर में इमरजेंसी चलाने के दावा कि या जा रहा है। परन्तु मरीजों के तीमारदारों का आरोप है कि यहां पर बिस्तर फुल बताकर मरीजों को वापस लौटा दिया जाता है। ऐसे में इमरजेंसी में आने वाले कार्डियक बीमारी के मरीजों की हालत बुरी है। जब कि केजीएमयू प्रवक्ता डा. सुधीर ने दावा है कि आज लॉरी कार्डियोलॉजी में 545 मरीजों को देखा गया। इमरजेंसी में 28 मरीजों की जांच की गयी, जिनमें 13 मरीजों को भर्ती किया गया। बताते चलें कि लारी कार्डियोलॉजी में शुक्रवार को मरीज की मौत होने पर आइसीयू में आक्रोशित तीमारदारों ने जमकर डाक्टरों को पीट दिया आैर तोड़फोड़ किया। इसके बाद मरीजों की भर्ती ठप करके इमरजेंसी में ताला लगा दिया गया।

Advertisement

इस घटना के बाद केजीएमयू प्रशासन ने कार्डियक इमरजेंसी को ट्रामा सेंटर शिफ्ट करते हुए डाक्टरों को वहां पर भेज दिया। केजीएमयू प्रशासन ट्रामा सेंटर में कार्डियक इमरजेंसी शुरु करने का दावा किया। उधर आम तौर पर मरीज लारी कार्डियोलॉजी की इमरजेंसी ही पहुंच रहे थे। ऐसे में वहां की इमरजेंसी बंद जानकारी लेते हुए ट्रामा सेंटर पहुंचे रहे थे। हो यह रहा कि मरीज तीमारदार ट्रामा सेंटर पहुंचते थे तो अन्य परिजन लॉरी में तलाशते रहते थे। उनका आरोप है कि ट्रामा सेंटर में भी बिस्तर फुल बता कर उन्हें लौटा दिया जा रहा था।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleअब स्पाइन सेंटर शुरू करने की तैयारी
Next articleआफिस व पब्लिक प्लेस पर बने स्तनपान कार्नर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here