क्रिकेटर रैना की हुई घुटने की सर्जरी

0
642

न्यूज। क्रिकेट ऑलराउंडर सुरेश रैना ने घुटने की सर्जरी कराई है, जिसके कारण वह अगले चार से छह सप्ताहों के लिये क्रिकेट नहीं खेल सकेंगे, ऐसे में वह आगामी घरेलू सत्र के शुरूआती चरण से भी बाहर रहेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने आधिकारिक ट््िवटर अकांउट पर रैना की तस्वीर पेश की है। बोर्ड ने उनकी अस्पताल की तस्वीर जारी की है, जिसमें रैना बिस्तर पर पैर में बैंडेज के साथ लेटे हुये दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ लिखा,” सुरेश रैना के घुटने की सर्जरी हुई है, उन्हें पिछले कुछ महीनों से घुटने में परेशानी हो रही थी। उनकी सर्जरी सफल रही है लेकिन उन्हें पूरी तरह ठीक होने में कम से कम चार से 6 सप्ताह का समय लग जाएगा। हम उनके जल्द ठीक होने की कामना करते हैं।”

Advertisement

32 वर्षीय रैना ने आखिरी बार राष्ट्रीय टीम की ओर से वर्ष 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में हिस्सा लिया था। रैना लंबे अर्से से भारतीय टीम में अपनी स्थानीय जगह नहीं बना पा रहे हैं। उन्होंने अभी तक 18 टेस्ट, 226 वनडे खेले हैं और 78 ट््वंटी 20 मैच खेल चुके हैं।

रैना छोटे प्रारूप में काफी सफल रहे हैं और इंडियन प्रीमियर लीग की विभिन्न टीमों के लिये खेल चुके हैं। वर्ष 2019 के संस्करण में उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स के लिये 17 मैचों में 383 रन बनाये थे, लेकिन तीन अर्धशतक ही बना पाये।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleसुरक्षा गार्ड पर छेड़खानी का आरोप, समझौता कर मामला रफादफा
Next articleलोकसभा की कार्यवाही का पुराना ऑडियो, वीडियो ऐप पर होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here