मध्य जोन प्रदेश के 21 जनपदों में 20 अगस्त को होगा आयोजित

0
517

लखनऊ। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) मध्य जोन प्रदेश के 21 जनपदों में भारत रत्न-पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 75वीं जयन्ती के अवसर पर आगामी 20 अगस्त को ”सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताÓÓ का आयोजन करेगी। यह निर्णय एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मयंक तिवारी की अध्यक्षता में शनिवार को मध्य जोन के प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिला अध्यक्षों की मासिक बैठक में लिया गया।

Advertisement

इस मौके पर एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव एवं मध्य जोन प्रभारी शौर्यवीर कादियान द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता फार्म लान्च किया गया। बैठक में कंाग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी सचिन नायक विशेष रूप से उपस्थित रहे।

एनएसयूआई अध्यक्ष मयंक तिवारी के मुताबिक बैठक में सचिन नायक ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी द्वारा देश के विकास एवं उत्थान में किये गये ऐतिहासिक कार्यों को छात्र एवं छात्राओं तक पहुंंचाने एवं कांग्रेस पार्टी के गौरवशाली इतिहास से रूबरू कराने को लेकर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन कांग्रेस पार्टी द्वारा किया जा रहा है।

एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रभारी मध्य जोन शौर्यवीर कादियान ने कहा कि एनएसयूआई के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं द्वारा पूरी तत्परता के साथ पूर्व प्रधानमंत्री की 75वीं जयन्ती पर छात्र-छात्राओं के मध्य सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन कर सूचना क्रान्ति के जनक, 18 वर्ष का मताधिकार, पंचायतों के सशक्तीकरण, महिला सशक्तीकरण सहित तमाम ऐतिहासिक निर्णयों से भारत को आगे ले जाने वाले स्व. गांधी की नीतियों एवं उनके द्वारा किये गये कार्यों से अवगत कराया जायेग

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleकांग्रेस अधिवक्ताओं ने लोकतंत्र की हत्या पर चिन्ता व्यक्त की 
Next articleपूर्व छात्रों से वर्तमान के विद्यार्थियों का बढ़ता है आत्मविश्वास-डॉ दिनेश शर्मा 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here