स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर की गई कड़ी सुरक्षा

0
523

लखनऊ। 15 अगस्त और रक्षाबंधन के मद्देनजर राजधानी में अभी से सुरक्षा व्यवस्था का पुक्ता इंतजाम होने लगा हैं। विधान भवन में वहां की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लखनऊ पुलिस की टीम गठित कर दी गई हैं। पुलिस के आलाधिकारियों के मुताबिक 15 अगस्त के दिन पूरे राजधानी में सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया गया है। उसको लेकर राजधानी के भीड़ -भाड इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चलाये जा रहे हैं। किसी भी आपातकालिन के लिए पुलिस को विशेष ट्रैनिंग दी गई है इसके साथ ही विधान भवन के पास हर रोज पुलिस गस्त कर रही है।

Advertisement

एसपी सुरेश चंद रावत ने 15 अगस्त रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर बताया कि पुलिस प्रशासन की ओर से पूरी तरह से सुरक्षा के इंतजाम कर लिए गए हैं जिसके चलते 15 अगस्त वाले दिन विधानसभा पर मुख्य कार्यक्रम होंगे जहां पर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य योगीनाथ विधानसभा पर झंडारोहण करेंगे ,जिसके चलते पुलिस प्रशासन की ओर से 3 स्पेशल एडिशनल एसपी 40 सीईओ साथ ही विधानसभा के आसपास 10 एसएचओ की ड्यूटी लगाई गई है। आसपास के पार्टी द्वारा पूरे विधानसभा के आसपास नजर रखेंगे साथ ही 300 के लगभग विधानसभा के पुलिस बल लगाया गया है। सुरक्षा के प्रति पूरी तरह से सभी जगह पर कड़ी सुरक्षा निगरानी की जाएगी साथ ही जो आने-जाने के रास्ते हैं उस पर भी है सुरक्षा की दृष्टि से पुलिसकर्मी लगाए गए हैं, साथ ही जहां पर बस स्टेशन रेलवे स्टेशन और जो भी भीड़भाड़ वाले इलाके हैं ,

वह स्टॉपेज है वहां पर भी सुरक्षा की दृष्टि पुलिस तैनात की गई है, क्योंकि उस दिन रक्षाबंधन होने के चलते पब्लिक का आवागमन ज्यादा होगा जिसके चलते सुबह से ही पूरी तरह से सभी लोग तैनात होंगे और ऐसे भीड़भाड़ वाले इलाके माल में उसके लिए आज से ही हमारी एंटी स्टीम आज से ही सतर्क हो गई है जो कि आज से लगातार इन जगहों पर चेकिंग अभियान लगातार जारी रखेगा और यह अभियान 15 अगस्त तक लगातार जारी रहेगा इसके चलते कोई भी संदेश वस्तु या कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देंगे उनके खिलाफ पकड़ कर कठोर कार्रवाई की जाएगी ऐसे लोगों के लिए हमारी टीम ने बना दी गई हैं, जिन्हें हम लोग अपने माध्यम से देख रहे हैं, उनको तलाश रहे हैं और उसमें कार्रवाई कर रहे हैं और प्रशासन इस दोनों त्यौहारों को सुरक्षित व उत्साह पूर्वक वातावरण में इस त्यौहार को मनाएंगे।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleअचानक पहुंचे एसएसपी चौक कोतवाली
Next articleजिले में किशोर स्वास्थ्य मंच का होगा आयोजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here