लखनऊ। प्रदेश पुलिस ने प्रदेश में सड़कों पर आरती करने या नमाज पढने पर रोक लगा दी है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओपी सिंह ने यह आदेश दिया है। सिंह के अनुसार सार्वजनिक जगहों पर ऐसा कुछ नहीं करने की अनुमति दी जा सकती है जिससे यातायात आैर सामान्य जीवन बाधित हो। डीजीपी सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुये कहा कि धार्मिक स्थानों पर जब भी नमाज या आरती की व्यवस्था हो तो उसमें कोई भी व्यक्ति सड़कों पर नहीं आना चाहिये ताकि यातायात बाधित न हो।
उन्होंने कहा कि यह निर्देश प्रदेश के सभी जनपदों में लागू होगा। सिंह ने कहा, ”इस बात के मौखिक निर्देश में हमने कहा है कि पीस कमेटी की मीटिंग बुलाकर आपसी सौहार्द का वातावरण बनाकर इस प्रकार की कार्रवाई शुरू की जाये। मैं समझता हूं कि हमारा यह प्रयोग सफल होगा।” बताते चले कि पिछले दिनों राज्य के अलीगढ आैर मेरठ जिले में पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए सड़कों पर धार्मिक आयोजनों पर रोक लगा दी थी।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.