लखनऊ:-73 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे भारत में शान से लहराया तिरंगा इस राष्ट्र पर्व के अवसर पर राजधानी लखनऊ में भी सरकारी, गैर सरकारी इमारतों, विद्यालयों , मदरसों राजनीतिक पार्टियों के कार्यालयों समेत अन्य स्थानों पर देश प्रेमियों के द्वारा ध्वजारोहण किया गया इस जश्न-ए-आज़ादी के अवसर पर देश की आज़ादी के लिए अपने प्राण निछावर कर भारत देश क़ो आज़ादी दिलाने वाले वीर सपूतों औऱ स्वतन्त्रता सैनानीयों क़ो याद कर उन्हें श्रधांजलि दिया गया ।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के द्वारा ज़िला कार्यलय पर ध्वजारोहण किया गया इस अवसर पर जिलाधिकारी समेत बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी समेत विभागों के प्रमुख मौजूद रहे इस अवसर पर कौशल राज शर्मा ने कहा की आज हम वतन के लिए शहीद हुए वीरों क़ो सच्चे मन से श्रधांजलि देते हैं औऱ हमेशा संविधान के अनुसार जीवन गुज़ारने का संकल्प लेते हैं ।73वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर कांग्रेस मुख्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर के द्वारा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया । इस मौके पर राज बब्बर ने कहा कि 15 अगस्त क़ो हमारा देश आज़ाद हुआ ये बहुत ही खुशी का पर्व है आज हमने अपने साथियों के साथ ये पर्व मनाया औऱ कामना करते है की यौमे आज़ादी के इस दिन सभी लोग खुशियां मनायेगे देश बड़ी कुर्बानीयों के बाद आज़ाद हुआ है। हम उनको नमन करते हैं जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया और आज हम खुली आजादी में सांस ले रहे हैं।
आजादी के मौके पर इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ईदगाह में मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली के द्वारा झंडारोहण किया गया इस मौके पर मौलाना ने कहा कि जब से देश आज़ाद हुआ है । यहां पर झंडारोहण करके और राष्ट्र गान गा कर आज़ादी का जश्न मनाया गया मौलाना ने कहा कि यह सिलसिला आज से ही नहीं बल्कि जब से मुल्क आज़ाद हुआ है तब से जारी है। उन्होंने बताया कि यहां के बड़ी संख्या में उलमा हज़रात ने आज़ादी में महत्वपूर्ण योगदान दिया महात्मा गांधी खुद यहां आए और यहीं से हिंदू मुस्लिम एकता का नारा भी दिया गया ।मौलाना ने कहा कि आज इस बात की ज़रूरत है कि हिंदू मुस्लिम एकता के माध्यम से मुल्क की हिफाजत की जाए मौलाना ने कहा की इस अवसर पे दुआ किया कि मुल्क में अमन व शांति कायम रहे और मुल्क के संविधान के हिसाब से हर किसी को उसका हक मिले और हमेशा हम कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक आज़ादी का जश्न मनाते रहे ।
राष्ट्र पर्व के अवसर पर डीजीपी ओपी सिंह के द्वारा पुलिस मुख्यालय सिगनेचर बिल्डिंग में किया गया। झंडारोहण और इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने कहा कि यूपी पुलिस के द्वारा भव्य कुंभ का सफल समापन कराया गया साथी इन्होंने महिला सुरक्षा को लेकर कहा कि विमेन पावर लाइन ने महिलाओं को जोड़ने का काम किया है। महिलाओं को बेहतर सुरक्षा प्रदान किया जा रहा है जिसके कारण अब वह बिना डर , भय के घर से निकल रही हैं। डीजीपी ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से यूपी पुलिस लोगों की सहायता कर रही है और पूरे विश्व में यूपी पुलिस के सेवा की सराहना भी हो रही है।
स्वतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के द्वारा ध्वजारोहण किया गया इस अवसर पर स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि आज हम जो आजादी का जश्न मना रहे हैं यह हमारे राष्ट्र के वीर सपूतों द्वारा अपने प्राणों को बलिदान दिए जाने का परिणाम है उन्होंने कहा कि आज हम स्वतंत्र दिवस के अवसर पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं और उनकी शहादत को नमन करते हैं साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश समेत केंद्र में भारतीय जनता पार्टी कि सरकार द्वारा लगातार विकास के कार्य किए जा रहे हैं और भाजपा द्वारा हमेशा से ही शहीदों और सैनिकों को सम्मान दिया गया है ।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.