एम्स में लगी आग, लोगों को सुरक्षित निकाला गया

0
490
Photo Credit: ndtvimg.com

न्यूज। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में शनिवार को टीचिंग ब्लाक में आग लग गयी, अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। ब्लाक में उस वक्त सौ डेढ़ सौ लोग मौजूद थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
बताया जाता है कि आग चार बजकर 15 मिनट के आस-पास लगी। अग्निशमन ने जानकारी मिलते ही तुरंत गाड़ियों को रवाना किया गया। विभाग ने बताया कि 34 गाड़यिां घटनास्थल पर भेजी गयी। आग लगने से अभी तक किसी के हताहत अथवा घायल होने की सूचना नहीं है। आग एम्स के टीचिंग ब्लाक की दूसरी मंजिल पर लगी और देखते-देखते भयंकर रूप धारण कर लिया।

Advertisement

आग लगने के कुछ ही मिनटों में अग्निशमन विभाग का राहत दस्ता वहां पहुंच गया। अग्निशमन विभाग और सुरक्षाकर्मियों से लोगों को वहां से निकालने में काफी तत्परता से काम किया। इस मंजिल पर प्रशिक्षु डाक्टरों के रहने के कमरे और प्रयोगशालाएं हैं। इस इमारत में मरीजों के वार्ड नहीं हैं। आग के सही कारण का अभी पता नहीं लगा है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से यह हादसा हुआ है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली नौ अगस्त से एम्स के सघन चिकित्सा केंद्र में भर्ती हैं।

उनकी हालत ‘नाजुक” है। इस वजह से एम्स में गणमान्यों का लगातार आना जाना बना हुआ है। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और गृह मंाी अमित शाह के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंाी योगी आदित्य नाथ शुक्रवार को श्री जेटली का हालचाल जानने एम्स पहुंचे थे। प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के अलावा आज अन्य कई केंद्रीय मंत्री ने भी एम्स जाकर श्री जेटली के स्वास्थ्य की जानकारी ली ।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleपीपीपी मॉडल डायलिसिस यूनिट के लिए आगे आ नहीं रहा कोई
Next articleलोहिया संस्थान : वेतन न बढ़ने पर संविदा कर्मियों ने किया घेराव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here