लखनऊ। राजधानी में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के तत्वाधान में रविवार को राष्ट्रीय रक्षाबंधन महोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आरएसएस के वरिष्ठ अंतर्राष्ट्रीय प्रचारक डॉ. इंद्रेश कुमार शामिल हुए। इंद्रेश कुमार ने सभी को स्वतंत्रता दिवस और रक्षा बंधन की बधाई दी। साथ ही उन्होंने मुस्लिम महिलाओं से राखी भी बंधवाई। इसके साथ ही उन्होंने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 एवं 35ए हटाने के भारत सरकार के फैसले को ऐतिहासिक करार दिया। इस कार्यक्रम में मुस्लिम महिलाएं बढ़ी संख्या में शामिल हुईं। इस अवसर पर किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ m.l.b. भट्ट और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एसएन शंखवार भी मौजूद थे।
इस कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए इंद्रेश कुमार ने कहा कि रक्षा बंधन धार्मिक पर्व नहीं है बल्कि यह एक आस्था का पर्व है। उन्होंने इस दौरान महिलाओं के सम्मान में नारे भी लगाए। इसी के साथ उन्होंने कहा कि पुरूषों को चाहिए कि वो सभी महिलाओं का सम्मान करें। उन्होंने कहा कि हर त्योहार कोई न कोई संदेश देता है, हमें उस संदेश को समझना चाहिए।
इसके साथ ही इंद्रेश कुमार ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के फैसले को ऐतिहासिक करार दिया। उन्होंने कहा कि कश्मीर मुद्दे को हल कर के भारत सरकार ने मिसाल पेश की है। बता दें, इस कार्यक्रम में बढ़ी संख्या में मुस्लिम महिलाओं ने हिस्सा लिया। इस मौके पर महिलाओं ने आरएसएस के अंतर्राष्ट्रीय प्रचारक डॉ. इंद्रेश कुमार को राखी भी बांधी।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.