गुलाबी होंठ चेहरे के साथ फिट लगे तभी ठीक…

1
709

लखनऊ । चेहरे को आकर्षक दिखने के लिए अब विदेश मे शल्य क्रिया के लिया नही जाना पड़ेगा। अब बोटॅाक्स थेरेपी और डर्मल फिल्ंिाग से दूर किया जा सकता है। बोटॉक्स किस जगह पर कितनी मात्रा मे कैसे देना है। मानक के अनुसार देने पर ही होठ तथा पलक का झपकना में भी यह कारगर सिद्ध हो रही है। इस प्रकार माथे की लकीर तथा आंखों के नीचे का काला धब्बा भी हटाया कर वहां पर मौजूद डाक्टरों को लाइव संजीव प्रसारण करके जानकारी दी गयी। यह सब अपडेट एक दिवसीय आक्युलोफेशियल एस्थेटिक कार्यशाला में डा. रचना अग्रवाल ने पीजीआई के टेलीमेडिशन आडिटोरियम मे दी।

Advertisement

विशेषज्ञों के मुताबिक होंठ के आकार में दृश्य दोष होते हैं , जिसके कारण पूर्ण आकर्षक महसूस नहीं कर पाती है। इसमें बहुत बड़े होंठ या मैक्रो-हीलियम, दृढ़ता से छोटे वाले माइक्रो-हीलिया, डूबे हुए होंठ ओपिस्टोहिलिया आदि है। कई बार महिला अपने हांेठ को स्टार के होंठों की सटीक प्रतिलिपि बनाने को कहती है। जो चेहरे की विशेषताओं के साथ फिट बैठता है।

संजय गांधी पीजीआइ में आक्युलो फेसियल एस्थेटिक कोर्स में चर्चा हुई, जिसमें प्लास्टिक सर्जन प्रो. अंकुर भटनागर, प्रो. अनुपमा सिंह, नेत्र रोग विशेषत्र प्रो. रचना अग्रवाल शामिल हुए। यहां पर इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय की डा. निधि पाण्डेय ने बताया कि होंठ का आकार ठीक करने के लिए कई फिलर है, जिसे इंजेक्ट कर होठ को आकर्षक बनाया जाता है। देखा गया है कि ऊपर के होठ पतले होते है और नीचे के होठ और लटक जाते है। इसके अलावा ऊपरी होंठ सामने की ओर फैलता है और नीचे से थोड़ा ढका होता है। डा. पाण्डेय ने बताया कि महीने में चार से पांच मामले ऐसे आते है, जिनमें पलक गिर कर आंख को ढक लेती है, जिससे उन्हे दिखायी देने में परेशानी होती है। खास इंजेक्शन ने मांसे पेशियों में टाइटनस लाकर यह परेशानी दूर की जाती है।

कोर्स का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो.अमित अग्रवाल, प्लास्टिक सर्जरी विभाग के प्रमुख प्रो. राजीव अग्रवाल संयुक्त रूप से किया। इसके अलावा नेत्र रोग विशेषज्ञ प्रो. विकास कनौजिया, त्वचा रोग विशेषज्ञ डा. अजीत , नेत्र रोग विभाग की प्रमुख प्रो. कुमुदनी शर्मा ने कास्मेटिक सर्जरी समय की मांग जिसके लिए संस्थान के तीन विशेषज्ञता मिल कर काम कर रहा है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleकेजीएमयू : डायलिसिस की नयी यूनिट लगाने में झटका
Next articleरेडियेशन कैसे दे, सीखा इन्होंने

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here