खतरनाक संक्रमण से निपटने के लिए केजीएमयू ने विदेशी कंपनी से किया एमओयू

0
602

दुनिया भर में दहशत फैलाने वाला कैंडिडा फंगस ने राजधानी लखनऊ के KGMU में भी दस्तक दी थी.. जिसके चलते दो लोगों की मौत हुई थी वहीं KGMU प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कैंडिडा फंगस से निपटने के लिए USA की कंपनी के साथ MOU साइन किया है जिसके चलते USA की कंपनी KGMU में फैले फंगस से निपटने का काम करेगी..

Advertisement

KGMU के CMS डॉक्टर एस एन शंख्वार ने बताया क्योंकि पहले KGMU में कैंडिडा फंगस के मामले सामने आए थे जिसके बाद उन जगहों पर फ्यूमिगेशन और मौपिंग किया गया.. वर्तमान में जितने भी आईसीयू हैं उसमे इस तरह की कोई भी इंफेक्शन अभी नही है साथ ही माइक्रोबाइलोजी डिपार्टमेंट और USA की एक कंपनी जिसका नाम एफडीए सपोर्ट कंपनी है उसके साथ MOU किया गया है.. ताकि जो भी अत्याधुनिक तकनीक है फंगस से बचने के लिए उस को उपयोग में लाया जाएगा ताकि आने वाले समय में दोबारा से इस तरह का मामला सामने न आए.. साथ ही कहा कि पूरे स्टाफ़ को फंगस से निपटने की ट्रेनिंग दी गई है किस तरह से स्टाफ़ को मरीज़ के पास जाना है और किस तरह से साफ़ सफ़ाई का ध्यान रखना है सब बातों को स्टाफ़ को बताया गया है और जो नया स्टाफ़ लगाया जाता है तो उन्हें पहले ट्रेनिंग दी जाती है उसके बाद वे काम पर जाते हैं..एसएन शंख्वार, सीएमएस केजीएमयू

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleडीएम और एसएसपी ने ठाकुरगंज थाने का किया औचक निरीक्षण ,मचा हड़कंप
Next articleतेलागंना से हार्ट वेलनेस से एमओयू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here