पेट्रोल में 2.04 तो डीजल पर 1.73 प्रति लीटर ज्यादा होगा देना

0
556

लखनऊ । प्रदेश में आज मध्य रात्रि से पेट्रोल आैर डीजल मंहगा हो गया है। अब राज्य में वाहन चालकों को पेट्रोल के लिए ƒ 2.04 तो डीजल के लिए ƒ 1.73 प्रति लीटर ज्यादा भुगतान करना होगा। दाम बढ़ने के बाद राज्य में अब पेट्रोल 73.65 रुपये आैर डीजल 65.34 रूपये प्रति लीटर हो गया है।

Advertisement

पेट्रोल आैर डीजल में यह बढ़ोतरी प्रदेश सरकार द्वारा इन पेट्रोलियम पदार्थों पर लगने वाले वैट (वैल्यू एडेड टैक्स) की दर को बदलने के कारण हुई है। संस्थागत वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव आलोक सिन्हा ने इस सम्बंध में अधिसूचना जारी कर दी है। प्रदेश में सोमवार को पेट्रोल 71.31 रुपये आैर डीजल 64.36 रुपये प्रति लीटर की दर से उपलब्ध हो रहा था। मगर योगी सरकार ने 19 अगस्त की रात दोनों ही पेट्रोलियम पदार्थ की वैट दरों को परिवर्तित कर दिया। विभाग से जारी अधिसूचना के मुताबिक राज्य में पेट्रोल पर अब वैट के रूप में 26.80 प्रतिशत या 16.74 रुपये जो भी अधिक हो देय होगा। इसी तरह डीजल पर वैट 17.48 प्रतिशत या 9.41 रुपये प्रति लीटर की दर से देना होगा।

राज्य में अभी तक पेट्रोल पर सरकार 14.70 प्रति लीटर वैट ले रही थी जिसे बढ़ाकर 16.74 रुपये किया गया है। इसी तरह से डीजल पर लिए जा रहे वैट की राशि 7.68 रुपये को बढ़ाकर 9.41 रुपये किया गया है। जानकारों का कहना है कि सरकार ने पेट्रोल आैर डीजल पर बढ़ायी गई वैट दर को फिक्स किया है। इस तरह पेट्रोल आैर डीजल के पेट्रोलियम कम्पनियां भले ही जो दाम रखें मगर राज्य में 19 अगस्त की अधिसूचना के मुताबिक ही वैट की राशि फिक्स रहेगी।

पेट्रोल आैर डीजल के दाम भी काफी बढ़ने पर कई राज्यों ने 2 से लेकर 5 रुपये प्रति लीटर तक दोनों ही पेट्रोलियम पदार्थों पर दाम घटाए थे। यूपी में भी इसे लागू किया गया। उस समय से ही राज्य में वैट के दाम कम चल रहे थे।
वैट व्यवस्था से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि अब सरकार ने पेट्रोल आैर डीजल पर लगने वाले वैट की वसूली जाने वाली राशि को फिक्स कर दिया है। इस तरह अब पेट्रोल पर 16.74 रुपये आैर डीजल पर 9.41 रुपये दोनों पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में जोड़ कर फिक्स रूप से लिया जायेगा।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleकेजीएमयू : ओपीडी की भीड़ से व्यवस्था चरमरायी
Next articleराशिफल – मंगलवार, 20 अगस्त 2019

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here