माधव मन्दिर में जन्माष्टमी अलग अंदाज में मनेगी, भक्तों को सूफी अंदाज में भजनों का आनन्द मिलेगा

जन्माष्टमी उत्सव की तैयारी में जुटा माधव मंदिर

0
1032

लखनऊ । डालीगंज स्थित श्रीमाधव मंदिर की संस्था श्री राधा माधव सेवा संस्थान के तत्वावधान में तीन दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव नन्द के घर आनंद भयो जय यसोदा लाल की।।।। कार्यक्रम आओ करे नंद उत्सव की तैयारी का आगाज 22 अगस्त को होगा । पहले दिन झांकी प्रतियोगिता, दूसरे दिन 23 अगस्त को नटखट कान्हा चित्रकला प्रतियोगिता और तीसरे दिन 24 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाया जायेगा। लखनऊ शहर में पहली बार जन्माष्टमी जन्म उत्सव के अवसर पर सूफी ब्रदर्स कुमार सनी, धनंजय मित्तल के सानिध्य में भजनों की अमृत वर्षा सूफी अंदाज में देखने को मिलेगी।

Advertisement

कार्यक्रम संयोजक अनुराग साहू ने बताया कि यह कार्यक्रम 24अगस्त को शाम 8 बजे से जन्मोत्सव तक चलेगा। भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं के साथ आज के सामाजिक मुद्दों पर आधारित झांकी प्रतियोगिता 22 अगस्त को रामाधीन सिंह गर्ल्स पीजी कॉलेज बाबूगंज के प्रबंधक कमेटी सदस्य शुभम सिंह, प्राधानाचार्य डॉ. रेनू सिंह के देखरेख में आयोजित की जाएगी। 23 अगस्त को डालीगंज स्थित महाराजा अग्रसेन बालिका विद्यालय में नटखट कान्हा चित्रकला प्रतियोगिता में चार सौ से अधिक बच्चे भाग लेंगे ।

इन बच्चों को संस्था द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के चित्र आर्ट पेपर दिए जाएंगे जिसमें उन्हें अपने नन्हें हाथों से रंग भरना होगा । प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया जाएगा । संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भारत भूषण गुप्ता ने बताया कि 24 अगस्त विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 16 ग्वालो की टोली दही हांडी फोड़ेगी यह कार्यक्रम मध्य रात्रि जन्म उत्सव के समय आयोजित किया जाएगा

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleराशिफल – मंगलवार, 20 अगस्त 2019
Next article279 किशोरियों के स्वास्थ्य की हुई जांंच, बना हेल्थ कार्ड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here