बेबी फीडिंग क्यूबिकल’ बनेगा बस अड्डों पर

0
599

लखनऊ। प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) ने अपने सभी बस स्टेशनों को स्तनपान कराने वाली माताओं और नवजात शिशुओं के अनुकूल बनाने के लिये बेबी फीडिंग क्यूबिकल स्थापित करने का निर्णय किया है।
यूपीएसआरटीसी के प्रबन्ध निदेशक राज शेखर ने रविवार को बताया कि निगम के बस अड्डों पर स्तनपान कराने वाली माओं के लिये अक्सर कोई उपयुक्त स्थान नहीं होता है। पिछले कुछ वर्षों में इस मुश्किल को दूर करने की आवश्यकता महसूस की जा रही थी।

Advertisement

उन्होंने बताया कि अब इसके महत्व आैर आवश्यकता को देखते हुए यूपीएसआरटीसी बोर्ड ने निगम के हर बस स्टेशन में ‘बेबी फीडिंग क्यूबिकल’ स्थापित करने की परियोजना को मंजूरी दे दी है। इसी साल नवम्बर से निगम के सभी बस अड्डे इस सुविधा से पूरी तरह लैस हो जाएंगे। शेखर ने बताया कि निगम ने इस विशेष परियोजना के तहत यूपीएसआरटीसी की बसों में यात्रा के दौरान स्तनपान कराने वाली माताओं आैर नवजात बच्चों के “सम्मान आैर गरिमा” के लिए 2.5 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं।

उन्होंने बताया कि शुरुआती चरण में प्रदेश के कुल 242 बस अड्डों में से 23 पर निजी-सार्वजनिक भागीदारी के तहत बेबी फीडिंग क्यूबिकल बनाये जाएंगे। उसके बाद अगले तीन महीने में बाकी 219 बस अड्डों पर ये क्यूबिकल निर्मित किये जाएंगे। इनके लिए ड्राइंग, डिज़ाइन आैर विशिष्टताओं को अंतिम रूप दिया जा चुका है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleराज्यपाल ने टी0बी0 रोग से ग्रसित बच्ची को गोद लिया
Next articleनाराज 3000 डाक्टरों ने पीएमएस को सौंपा इस्तीफा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here