लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में इंडोक्राइनोलॉजी और नेफ्रोलॉजी में डाक्टरों के इस्तीफे के बाद विभागों में रिक्त चल रहे वरिष्ठ डाक्टरों के पदों को संविदा पद पर भर्ती करने की कवायद शुरू कर दी गयी है। कैबिनेट से रिक्त पदों को भरने की मंजूरी के बाद केजीएमयू प्रशासन विभागों से रिक्त पदों की लिस्ट बनाने में लग गया है। इसके बाद वित्त विभाग की हरी झंडी मिलते ही नियुक्ति की प्रक्रिया चालू कर दी जाएगी।
केजीएमयू में दो डायलिसिस यूनिट लगी हुई है, जबकि तीसरी लगाने की तैयारी चल रही है,लेकिन यहां नेफ्रोलॉजिस्ट डाक्टर ही नहीं है। मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर की जुगत करके काम चलाया जा रहा है। इंडोक्राइनोलॉजी विभागाध्यक्ष डा. मधुकर मित्तल के इस्तीफा देने के बाद ओपीडी में आने वाले मरीज डाक्टर न मिलने से बेहाल हैं। यहां के रेजीडेंट को तैनात करके मरीज दिखाये जा रहे हैं। अगर आंकड़ों को देखा जाए तो लगभग बारह डाक्टर इस्तीफा दे चुके हैं।
पिछले महीने केजीएमयू कार्य परिषद की बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया था कि संकाय सदस्यों के लंबे समय तक अवकाश पर जाने की स्थिति में संबंधित पद को संविदा के जरिए भरा जाएगा। कैबिनेट की बैठक में भी इसे अनुमति भी दी गई है। अब केजीएमयू प्रशासन इन पदों को भरने की तैयारी शुरू कर दिया है। सबसे पहले नेफ्रोलॉजी विभाग और इंडोक्राइनोलॉजी विभाग के रिक्त पद भरे जाने से मरीजों की दिक्कत कम होने लगेगी। इं्डोक्राइनोलॉजी की हर ओपीडी में करीब तीन सौ मरीज आते रहे हैं। यही स्थिति नेफ्रोलॉजी की ओपीडी में भी कम भीड़ नही होती है, लेकिन दोनों विभागों में संकाय सदस्य नहीं होने से मरीज बेहाल है।
इस बारे में केजीएमयू प्रवक्ता डा. सुधीर सिंह का कहना है कि रिक्त पदों को भरने की कवायद शुरू कर दी गई है। पिछले दिनों जो इंटरव्यू हुए थे, उसमें शामिल लोगों को प्राथमिकता दी जा रही है। बाकी पदों के लिए संविदा के आधार पर नियुक्ति की तैयारी चल रही है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.