अवैध रिश्ते के कारण साॅफ्टवेयर इंजीनियर की हत्या का खुलासा

0
595

लखनऊ-राजधानी के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र स्थित कैम्पल रोड पर 23 जुलाई को हुई एचसीएल कम्पनी के साफ्टवेयर इंजीनियर की हत्या का सोशल मीडिया के माध्यम से खुलासा करते हुए पुलिस मुख्य ओरापी व उसके सहयोगी को गिफ्तार किया है। जिसमें बताया है कि इस वारदात को आरोपी ने अवैध संबंध के कारण अंजाम दिया था। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की हुई मोटरसाइकिल व अवैध असलहा के साथ खोखा भी बरामद किया है। साथ ही आरोपी की पहचान सुरेन्द्र जायसवाल उर्फ सांई भैया चैक निवासी और उसका सहयोगी सूरज कुमार चैहान सरोजनीनगर निवासी के रूप में हुई है। साथ ही आरोपी व्यापारी बताया जा रहा है। आरोपी सुरेन्द्र जायसवाल ने अपने हेल्पर सूरज कुमार के साथ पहले रेकी कराई थी और फिर वारदात को अंजाम दिया था। साथ ही महिला और आरोपी सुरेन्द्र जायसवाल में पहले अवैध संबंध रह चुके थे।

Advertisement

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी सुरेन्द्र जायसवाल मृतक शरद निगम की प्रेमिका से संबन्ध थे और उसने इसी कारण 23 जुलाई को एचसीएल कंपनी के साॅफ्टवेयर इंजीनियर शरद निगम की हत्या की थी। एएसपी वेस्ट की सुपर 30 टीम ने इस घटना का खुलासा किया है। एएसपी विकास चंद्र त्रिपाठी की तरफ से कई टीम गठित की गई थी साथ ही साथ शरद निगम का घर से आॅफिस तक का रूट चेक भी किया गया और रूट के सीसीटीवी भी खंगाले गए थे। उसके बाद पता चला कि एक मोटरसाइकिल शरद निगम का पीछा कर रही थी।

शरद निगम का एक महिला से संबंध था, जिससे वो मरने से एक दिन पहले भी मिला था, आरोपी सुरेन्द्र जायसवाल महिला का पड़ोसी था और वो शरद और महिला के संबंध से नाखुश था, जिसके कारणवश सुरेन्द्र जायसवाल ने अपने हेल्पर सूरज कुमार के साथ मिलकर शरद निगम का मर्डर किया था। साथ ही उन्होंने बताया कि आरापी ने उस युवती के साथ रहे तीसरे युवक के खिलाफ गोंडा के एक थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया हुआ है। पुलिस की इन्वेस्टिगेशन टीम को एसएसपी कलानिधि नैथानी की तरफ से ₹20000 का इनाम भी दिया गया।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleपोषण माह के रूप में मनेगा सितम्बर
Next articleकेजीएमयू : खाने में निकले कीड़े की नहीं हुई सुनवाई, हंगामा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here