लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में सीनियर रेजीडेंट पदों पर भर्ती मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अब इस सम्बध में राज्यपाल ने चिकित्सा विश्वविद्यालय प्रशासन से एक सप्ताह में इस मामले में आख्या मांगी है। सीनियर रेजीडेंट के पदों की भर्ती मामले में आरक्षण अधिनियम 1994 तथा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के आदेश आठ मार्च 2019 की अवहेलना का आरोप है।
राजभवन से प्रषित पत्र में क केजीएमयू को प्रेषित पत्र में कहा गया है कि अखिल भारतीय पिछड़ा महासंघ के स्वत: पत्र का अवलोकन कर कष्ट करें। कहा गया है कि पत्र में लिखे बिंदुओं की बिंदुवार आख्या एक सप्ताह में उपलब्ध कराने का कष्ट करें। यह निर्देश मिलने के बाद केजीएमयू प्रशासन में हड़कम्प मच गया है। बताते चले कि सीनियर रेजीडेंट पदों पर भर्ती का मामला शुरू से ही विवादों के घेरे में आ गया है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.