राज्यपाल ने किया बलरामपुर अस्पताल का निरीक्षण

0
676

लखनऊ – राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने आज बलरामपुर अस्पताल का निरीक्षण किया । इस दौरान वो सबसे पहले अस्पताल की पीडियाट्रिक ओपीडी में जा कर मरीजों से अस्पताल की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। इसके बाद पोषण एवं पुनर्वास केंद्र में भर्ती बच्चो की माताओंं से मिली और उन्हें फल वितरित किया। इसके बाद सुपर स्पेशलिस्ट वार्ड की महिला वार्ड का भी निरीक्षण किया। इस दौरान वो आयुष्मान योजना के भर्ती मरीज का भी हालचाल लिया। वहीं अस्पताल के निदेशक डॉ राजीव लोचन ने बताया की राज्यपाल ने एनआरसी भवन का निरीक्षण किया। वहां उन्होंने कुपोषित बच्चों का डाइट चार्ट देखा। बच्चों की मां से बात करके उनकी समस्याओं को जानकारी ली।

Advertisement

उसके बाद उन्होंने चाहत जाहिर कह दी कि वह एक महिला वार्ड देखना चाहती हैं, जिसके बाद उन्हें हमने महिला वार्ड दिखाया। साथ ही उन्होने बताया की अस्पताल की तरफ से उनसे मांग करी गई है। हमारे यहां मौजूदा समय कार्डियक वार्ड अच्छे स्तर पर नहीं है। मरीजो की एनजीओप्लास्टी, एंजियोग्राफी नहीं हो पाती है। एक प्राईवेट कंपनी आई थी जिसने में हमें पीपीपी मॉडल पर कैथ लैब लगाने का प्रपोजल दिया है। हमने उन्हें वो भी जगह दिखाई जहा कैथ लैब लगाने का प्लान है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleराशिफल – शनिवार, 31 अगस्त 2019
Next articleफ्लाई ऐश के प्रयोग के लिए यूपी सरकार देगी 5 करोड़ की धनराशि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here