न्यूज। प्रयागराज से नई दिल्ली के बीच चलने वाली 24 कोच की ” प्रयागराज एक्सप्रेस”” देश की सबसे लम्बी ट्रेन होने का गौरव प्राप्त करेगी। रेलवे सूत्रो ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इलाहाबाद जंक्शन से प्रयागराज एक्सप्रेस अभी तक 23 डिब्बों के साथ नई दिल्ली तक का सफर तय करती है। कल सोमवार दो सितम्बर से इस ट्रेन में एक और कोच जुड़ जाने से अब वह 24 एलएचबी डिब्बों के साथ नई दिल्ली तक का सफर तय करने वाली देश की पहली सबसे लम्बी रेल का गौरव हासिल करेगी।
उन्होंने बताया कि प्लेटफार्म छोटा होने के कारण रेलवे प्रशासन ने तीन सितम्बर से टूंडला स्टेशन पर ठहराव रद्द किया है।
उन्होंने बताया कि दो से 12 सितम्बर तक इलाहाबाद जंक्शन से चलने वाली इस ट्रेन में दो जनरेटर यान, सामान्य श्रेणी के दो, स्लीपर के 11, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के चार, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का एक और वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के चार कोच लगेंगे। उन्होंने बताया कि 13 सितम्बर से कोच कंपोजीशन बदलेगी। उन्होंने बताया कि 13 सितम्बर को जनरेटर यान दो, सामान्य श्रेणी के दो, स्लीपर 10, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के पांच, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के दो और वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के तीन कोच लगेंगे।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.