लखनऊ – शहीद अशफाक उल्ला खां नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरावन कला में सोमवार को मंत्री चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण जय प्रताप सिंह ने तृतीय संचारी रोग नियंत्रण तथा दस्तक अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में उन्होंने कहा की इतनी बड़ी आबादी के स्वास्थ्य का ध्यान रखना आसान काम नहीं है। 70 साल पहले जब हम आजाद हुए थे तब हमारे देश की आबादी 37 करोड़ थी जो अब 135 करोड़ हो गई है। इतनी बड़ी आबादी के लिए स्वास्थ्य का माइक्रो प्लान बनाना तथा उसको क्रियान्वित करना एक कठिन कार्य है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्ष 2017 में आते ही पूर्वांचल में जेई की समस्या का निदान करने का सफल प्रयास किया है और संचारी रोग नियंत्रण माह तथा दस्तक अभियान द्वारा इस पर प्रभावी नियंत्रण पाने में सफलता प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया की 2017 तथा 2018 के मुकाबले इस वर्ष अभी तक जे ई तथा एईएसके केसों में 18 गुना कमी आई है। प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण देवेश चतुर्वेदी ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा दस्तक अभियान प्रत्येक जिले में आज से चलाया जा रहा है । उन्होंने आशा प्रकट की कि जिस प्रकार अभी तक जेई व एईएस में कमी आई है, उसे बनाए रखने की जरूरत है ,क्योंकि अभी सितंबर और अक्टूबर का महीना शेष है। इन महीनों में विशेष रूप से डेंगू का प्रकोप होता है।
निदेशक संचारी रोग डॉ मिथिलेश चतुर्वेदी ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण माह तथा दस्तक अभियान के बारे में जानकारी दी । उन्होंने बताया कि यह अभियान आठ विभागों के समन्वय से शुरू किया गया है। इसी क्रम में दो सितंबर 2019 से 30 सितंबर तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान प्रदेश के समस्त जनपदों में तथा दस्तक अभियान 2 सितंबर से 14 सितंबर तक प्रदेश के 18 जनपदों में चलाया जा रहा है जिसमें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग नोडल विभाग के रूप में कार्य करेगा तथा संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चिकित्सा विभाग के साथ नगर विकास विभाग,, पंचायती राज विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पशुपालन विभाग ,बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग ,शिक्षा विभाग ,चिकित्सा शिक्षा विभाग ,दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, कृषि एवं सिचाई विभाग को सामूहिक सहभागिता करते हुए कार्य योजना बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया गया है ।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण तथा दस्तक अभियान के माध्यम से मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जे ई एस तथाए ई एस पर नियंत्रण पाया जा सकेगा ।
इस अवसर पर मंत्री ने नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरावन कला के परिसर में वृक्षारोपण भी किया । रौनक सिंह 5 साल तथा आकाश गुप्ता 24 वर्ष को ट्राईसाइकिल प्रदान की गई। इस अवसर पर अमर शहीद अशफाक उल्ला खां नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बराबन का लोकार्पण भी स्वास्थ्य मंत्री ने किया गया । इस समारोह में पश्चिमी क्षेत्र के विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव भी उपस्थित थे कार्यक्रम में महानिदेशक परिवार कल्याण डॉ उमाकांत गुप्ता, महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डा.पद्माकर सिंह, निदेशक डॉ राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय डा.डी एस नेगी ,अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ लखनऊ मंडल लखनऊ डा संजीव कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस के रावत ,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.डी के.बाजपेई आदि मौजूद थे।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.