लखनऊ। नेशनल कालेज ऑफ चेस्ट फिजीशियन (एनसीसीपी) (इण्डिया) की एक अभिनव एवं अद्वितीय पहल के अंतर्गत प्रथम बार रेस्परेटरी मेडिसिन के पोस्ट ग्रेजुएट (एमडी,डीएनबी) छात्र, छात्राओं की राष्ट्रीय स्तर की पीजी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का आयोजन एनसीसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. सूर्यकान्त के कुशल नेतृत्व में किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता देश के 28 राज्यों में से 21 राज्यों में सम्पन्न हो चुकी है।
इसी क्रम में यूपी स्टेट चैप्टर की प्रतियोगिता केजीएमयू के रेस्परेटरी मेडिसिन विभाग में डा. अजय कुमार वर्मा, डा. आनन्द श्रीवास्तव, डा. दर्शन बजाज के मार्ग दर्शन एवं डा. ज्योति वाजपेयी एवं डा. अविषेक कार के कुशल संचालन में सम्पन्न हुई। इस प्रतियोगिता में के विभिन्न मेडिकल कालेजों की कुल 10 टीमां ने भाग लिया। जिसमें केजीएमयू के डा. विग्नेश एवं डा. शिव कुमार वर्मा की टीम ने प्रथम तथा मेट्रो हास्पिटल नोयडा की टीम डा. संघवृत सुर एवं तनमय जैन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तृतीय स्थान में केजीएमयू की टीम के डा. अमित एवं डा. रिचा रही। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 10 हजार एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 5 हजार नगद पुरस्कार के साथ प्रमाण पत्र भी दिया गया।
इस अवसर पर केजीएमयू के छात्रों ने अपनी सफलता के लिये विभागाध्यक्ष प्रो. सूर्यकान्त के मार्गदर्शन को इस सफलता का श्रेय देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। द्वितीय चरण में विजेता टीम जोनल स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में सम्मिलित होंगी तथा द्वितीय चरण की विजयी टीम को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में आमंत्रित किया जायेगा।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.