लखनऊ। केजीएमयू के रेडियो थैरेपी विभाग में भर्ती मरीज की बेटी के साथ नशे में धुत रेजीडेंट ने छेडखानी कर दी। विरोध करने पर हंगामा हुआ। नर्सिंग स्टाफ ने बीच बचाव कर शांत कराया। दूसरे दिन वरिष्ठ डाक्टरोम के सामने भी मामला गया लेकिन अभी तक रेजीडेंट के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है। शताब्दी अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर पर बने रेडियो थैरेपी विभाग के वार्ड में भर्ती मरीज के साथ उसकी 16 साल की बेटी मौजूद थी। सूत्रों की मानें तो मंगलवार रात जूनियर रेजीडेंट शराब के नशे में धुत होकर वार्ड में आया। उसके किशोरी के साथ छेडखानी कर दी। आरोप है उसने पहले कुशोरी को दवा के बहाने कमरे में बुलाया। वह कमरे में गई लेकिन हरकत देख बाहर भाग आई। इस पर रेजीडेंट उसके पीछे आया और गाली गलौच करने लगा।
इस मामले को लेकर वार्ड में हंगामा हो गया। किशोरी जोर जोर से रोने लगी। नर्सिंग स्टाफ व अन्य रेजीडेंट मौके पर पहुंचे। कुछ अन्य तीमारदार भी जुट गए। सुरक्षाकर्मियों ने समझाबुझाकर मामला शांत कराया। सुबह नर्सिंगकर्मियों ने मामले की जानकारी वरिष्ठ डाक्टरों को दी। एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी व रेजूडेंट से पूछताछ की गई। किशोरी से लिखित में शिकायत करने के लिए कहा गया। लेकिन डरी सहमी किशोरी और मरीज ने यह कह कर लिखित देने से मना कर दिया कि शिकायत करने से उसका इलाज बंद हो जाएगा।
लिखित शिकायत न मिलने से केजीएमयू प्रशासन को मौका मिल गया। अब चुपचाप मामले को दबाया जा रहा है। सूत्रों का तो यह भी कहना है कि आरोपी रेजीडेंट पहले भी इस तरह के मामलों में पकडा जा चुका है। उसे बुद्धा हास्टल में भी नशे में धुत पकडा गया था। वह विभाग के एक वरिष्ठ डाक्टर का खास है। इसलिए उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। दूसरी तरफ नर्सिंग कर्मियों का कहना है कि मामला उजागर होने के बाद केजीएमयू प्रशासन को एक्शन लेना चाहिए। किशोरी भयवश लिखित शिकायत नहीं कर रही है तो सीसीटीवी फुटेज से जांच हो सकती है। इस संबंध में मीडिया प्रभारी डा. सुधीर सिंह का कहना है कि लिखित शिकायत मिलती है तो केजीएमयू प्रशासन जांच कराएगा। अभी तक एेसी शिकायत नहीं मिली है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.