लखनऊ। गोमती नगर के डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में संविदा कर्मचारियों ने वेतन में कोई बढ़ोत्तरी न होने पर 25 सितम्बर से दो दिवसीय कार्यबहिष्कार की चेतावनी दे दी है। संविदा कर्मचारी संघ का आरोप है कि दो वर्षो से वेतन में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है। संघ ने अपनी पांच सूत्री मांगों को शासन तथा संस्थान को भेजा था, जिस पर कोई कार्रवाई नहीं होने से सभी ने आंदोलन करने का निर्णय लिया है।
संघ के महामंत्री सच्चिदांनंद ने बताया कि दो वर्षो से योग्य तथा अनुभवी कर्मचारी संस्थान के सभी कार्यो में अपना योगदान दे रहे है। संघ ने अगस्त में पांच सूत्री मांग पत्र शासन व संस्थान प्रशासन को भेजा था। जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई और न ही कोई वार्ता की गयी। संविदा कर्मी केजीएमयू, पीजीआई व एनआरएचएम के भांति वेतन की मांग करते आये है। संघ ने बैठक में निर्णय लिया है कि अब कोई सुनवाई न होेने पर आंदोलन करने के लिए मजबूर है। अध्यक्ष रणजीत सिंह यादव ने बताया कि 25 व 26 सितम्बर को कार्यबहिष्कार किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी संस्थान प्रशासन की होगी।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.