दिल्ली में मलेरिया के करीब 250 केस

0
846

न्यूज – वर्ष 2019 में अब तक दिल्ली में मलेरिया के मामलों की संख्या करीब 250 पहुंच गई है, जिसमें सितंबर के पहले दो हफ्तों में ही मलेरिया के कम से कम 93 मामले सामने आये हैं। सोमवार को जारी नगरपालिका की एक रिपोर्ट के अनुसार यह जानकारी सामने आयी है। यह संख्या इस साल किसी भी महीने में सामने आए मलेरिया के मामलों में सबसे अधिक है। शहर में वेक्टर जनित बीमारियों के आंकड़ों को सारणीबद्ध करने वाले दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) के अनुसार, 14 सितंबर तक डेंगू के 171 मामलें रिपोर्ट किए गए हैं। मलेरिया के मामलों ने पिछले कई हफ्तों से दिल्ली में डेंगू के मामलों को पीछे छोड़ दिया है।

Advertisement

अगस्त में मलेरिया के 56 मामले दर्ज किए गए, जुलाई में 54, जून में 35, मई में आठ आैर अप्रैल में एक मामला सामने आया था। सितंबर में, डेंगू के 79 मामले दर्ज किए गए हैं, अगस्त में 52, जुलाई में 18, जून में 11 आैर बाकी जनवरी से मई के बीच दर्ज किए गए। रिपोर्ट के अनुसार, इस साल चिकनगुनिया के कम से कम 60 मामले सामने आए हैं। पिछले साल एसडीएमसी ने डेंगू के 2,798 मामले आैर चार मौतें दर्ज की थी। दिल्ली सरकार आैर स्थानीय निकाय दोनों ही इसको लेकर जागरुकता फैला रहे हैं आैर यह सुनिश्चित करने के लिए लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं कि उनके आसपास मच्छरों के लार्वा का प्रजनन न हो।

डेंगू से लड़ने के लिए शुरू किए गए इस अभियान का कई दिग्गजों ने समर्थन किया है, जिसमें पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव, कई प्रसिद्ध बॉलीवुड कलाकार आैर पत्रकार शामिल हैं। अभियान 1 सितंबर को शुरू हुआ था आैर यह 15 नवंबर तक चलेगा। रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान, केजरीवाल ने कहा, ”पांच वर्षों में, डेंगू के मामलों की संख्या में 80 प्रतिशत की कमी आई है। हमने इसे आैर भी कम करने की कोशिश की है। इस साल, सौभाग्य से, इसमें कोई इजाफा नहीं हुआ है आैर यह इसलिए है क्योंकि दिल्ली सरकार से लेकर केंद्र आैर एमसीडी तक सभी लोग एक साथ आए हैं।””

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleपुलिस प्रशिक्षण संस्थानों में अतिरिक्त पदों का सृजन
Next articleराशिफल – मंगलवार, 17 सितंबर 2019

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here