बार-बार जो होंगे दस्त, बच्चा होगा कुपोषण ग्रस्त

0
1470

लखनऊ – कुपोषण से लड़ने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है और सितम्बर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है. माँ का कुपोषित होना, नवजात को समय से व शीघ्र स्तनपान न कराना, 6 माह तक केवल स्तनपान न कराना, समय से पूरक आहार की शुरुआत न करना आदि कुपोषण के मुख्य कारण हैं लेकिन इसके अलावा भी कुपोषण के अन्य प्रमुख कारणों में डायरिया व समुचित साफ सफाई का अभाव भी है.

Advertisement

रानी अवन्तीबाई जिला महिला चिकित्सालय, लखनऊ के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सलमान बताते हैं कि अपनी सफाई, घर व उसके आस-पास की सफाई, खाना बनाने व बच्चे को खिलाने के समय सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए. साथ में पीने का साफ पानी ही उपयोग में लाना चाहिए. यदि हम इन बातों का ध्यान रखें तो डायरिया से बच सकते हैं. बार-बार डायरिया होने से बच्चे का वजन गिर सकता है और वह कुपोषित हो सकता है. यदि बच्चा कुपोषित है तो ऐसे बच्चे को डायरिया आसानी से हो जाता है व बच्चा और कुपोषित हो जाता है.

डॉ. सलमान बताते हैं कि –

  • माताओं को अपने बच्चों को 6 माह तक केवल स्तनपान ही कराना चाहिए, उसे कोई खाद्य पदार्थ भी नहीं देना चाहिए यहाँ तक कि पानी भी नहीं क्योंकि यह भी बच्चे में डायरिया का कारण बन सकता है.
  • डायरिया होने पर माँ बच्चे को बार-बार केवल स्तनपान ही करायेँ, इसे रोकें नहीं. बोतल से दूध नहीं देना चाहिए.
  • अगर बच्चा किसी कारणवश स्तनपान नहीं कर पर रहा है तो अपना दूध निकालकर उसे कटोरी चम्मच से पिलाना चाहिए.
  • कटोरी व चम्मच साफ होने चाहिए.
  • शरीर को दोबारा स्वस्थ बनाने के लिए 6 माह से बड़े बच्चों को स्तनपान के साथ ऊपरी आहार दें.
  • डॉ. सलमान बताते हैं कि डायरिया होने पर शरीर में निर्जलीकरण की स्थिति उत्पन्न हो जाती है.
  • इसलिए बच्चे को तुरंत ओआरएस (जीवन रक्षक घोल) तथा अतिरिक्त तरल पदार्थ दें और जब तक डायरिया पूरी तरह से ठीक ना हो जाये तब तक जारी रखें.
  • डायरिया से ग्रसित बच्चे को 14 दिन तक ज़िंक दें अगर दस्त रुक जाएँ तो भी यह देना बंद ना करें.
  • डॉ. सलमान बताते हैं कि साफ सफाई का ध्यान रखकर ही हम डायरिया से बच सकते हैं.
  • पीने का पानी हमेशा ढक कर रखें. उसे निकालने के लिए लंबी डंडी वाले बर्तन का ही उपयोग करें.
  • अपनी व अपने आस-पास की सफाई सुनिश्चित करें.
  • स्तनपान से पहले, शौच के बाद, बच्चे के माल निपटान के बाद साबुन व पानी से हाथ धोएँ.
  • बच्चे को खाना खिलाने से पहले बच्चे के हाथों को साबुन व पानी से जरूर धोएँ.
  • शौच के लिए हमेशा शौचालय का उपयोग ही करें.
  • किशोरियों व महिलाओं को माहवारी के दौरान व्यक्तिगत साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिये.

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleराशिफल – मंगलवार, 17 सितंबर 2019
Next articleकेजीएमयू – डॉ बोले मंत्री से समस्याओं का निदान करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here