डॉ. सुनील प्रधान को प्रतिभा अलंकरण अवार्ड मिलेगा

0
747

लखनऊ। पीजीआई के न्यूरोलॉजी विभाग के प्रमुख व पद्मश्री डॉ. सुनील प्रधान को चिकित्सा क्षेत्र में बेहतर काम के लिए राम मूर्ति प्रतिभा अलंकरण अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। डॉ. प्रधान को यह सम्मान बरेली में दो अक्तूबर को श्रीरामूर्ति मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आयोजित समारोह में दिया जाएगा ट्रस्ट समारोह में डॉ. प्रधान को प्रतीक चिह्न के साथ ही 50 हजार रुपए का चेक प्रदान करेंगा। बताते चले कि डॉ. प्रधान राष्ट्रपति और राज्यपाल द्वारा कई बार सम्मानित हो चुके हैं।

Advertisement

न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. प्रधान ने लकवा, मिग्री, दिमागी टीबी, पार्किंसन व ब्रेन स्ट्रोक समेत अन्य बीमारियों के सटीक इलाज के साथ ही नई तकनीक इजाद की है। डॉ. प्रधान को राष्ट्रपति द्वारा वर्ष 2014 में पद्मश्री सम्मान के अलावा शांति स्वरूप भटनागर अवार्ड, तीन आईसीएमआर अवार्ड, आरोग्य भारती सम्मान के साथ दो दर्जन से अधिक सम्मान मिल चुके हैं। राम मूर्ति प्रतिभा अलंकरण अवार्ड बीते सालों में पूर्व मिस वर्ल्ड प्रियंका चौपड़ा, साहित्यकार केपी सक्सेना, उर्दू कवी वसीम बरेलवी समेत कई डॉक्टर, वैज्ञानिक और समाज सेवा से जुड़ी विभूतियों को मिल चुका है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleराजभवन से शिकायत, फिर भी कार्यपरिषद अधूरी
Next articleरात तक नियुक्ति पत्र व तैनाती होने तक बंधक बने रहे महानिदेशक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here