छेड़खानी पर कथित पुजारी की लड़की ने की जमकर धुनाई

0
1172

लखनऊ। तमाम कवायदों के बाद भी राजधानी में छेड़खानी की घटनाये थमने का नाम नहीं ले रही है। अव्वल तो यह है कि लखनऊ पुलिस की लापरवाही या फिर हीलाहवाली कहे कि सरेराह लड़कियों से छेड़खानी होती है और पुलिस को सूचना देने के बाद भी घंटो मौके पर वह नहीं पहुँचती है। ऐसा ही एक मामला थाना विभूतिखण्ड के विजयतखण्ड इलाके के नर्रा बाबा चौराहे के पास एक मंदिर का कथित पुजारी सरेराह लड़कियों से छेड़खानी कर रहा था। आरोप है कि इसी बीच कथित पुजारी ने एक पांच साल की बच्ची से भी छेड़छाड़ की।

Advertisement

स्थानीय लोगों ने जब आरोपी की हरकत को देखा, तो पकड़ कर उसकी जमकर धुनाई कर दी। यही नहीं पीड़ित लड़कियों ने भी आरोपी की जमकर धुनाई की और उससे पैर छुला कर माफ़ी भी मंगवाई। सरेराह घंटो यह सब चलता रहा लेकिन सूचना के बाद भी मौके पर पुलिस घंटो तक नहीं पहुंची। आरोपी युवक की पहचान गोमतीनगर के रहने वाले विजय कुमार पाण्डेय के रूप में हुई है और यह पास के ही हनुमान मंदिर का पुजारी बताया जा रहा है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleरात तक नियुक्ति पत्र व तैनाती होने तक बंधक बने रहे महानिदेशक
Next articleदान की जागरूकता से दूर होगी रक्त की कमी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here