लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में जल्दी ही बुजुर्ग मरीजों का इलाज एक छत के नीचे किये जाने की कवायद शुरू कर दी गयी है। यह घोषणा केजीएमयू कुलपति प्रो. एमएलबी भट् ने हरिओम सेवा केंद्र के 22 वें वार्षिक स्थापना दिवस पर की। ब्रााउन हाल में आयोजित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महापौर संयुक्ता भाटिया ने मरीजों के हित में कि ये जा रहे प्रयास की प्रशंसा की।
कार्यक्रम में कैलाश चंद जैन सर्राफ ने कुलपति से निवेदन किया कि 60 वर्ष की उम्र से अधिक आयु के बुजुर्गों हेतु इलाज में इधर-उधर भटकने में विशेष असुविधा होती है, उन लोगों में सांस फूलना, खांसी, हाइड्रोसील, प्रोस्टेट मूत्र संबंधी, एवं हार्ट संबंधी या मोतिया बिंदु से ग्रसित होते हैं। ऐसे तमाम विभागों में उनको अलग अलग जाना पड़ता है। यदि उनको एक ही छत के नीचे यह सुविधाएं मिल जाएं तो उनको एवं उनके तीमारदारों को इसका विशेष लाभ मिलेगा। इस पर कुलपति भट्ट ने इस कार्य को जल्द ही पूरा करने का आश्वासन भी दिया।
उन्होंने बताया कि शासन से इस कार्य को अनुमति प्राप्त हो गई है। दीपावली पश्चात निश्चय ही इसे क्रियान्वित किया जा सकेगा। कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक चंदकिशोर रस्तोगी अध्यक्ष कैलाश चंद जैन सर्राफ,प्रोफेसर यू वी मिश्रा, प्रोफेसर वी के ओझा तथा संस्था के महामंत्री मनोज मित्तल,अनिल रस्तोगी,कमलकिशोर खन्ना ने आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र मिश्रा द्वारा किया गया।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.