लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में स्तन कैंसर जागरूकता को व्यापक स्तर पर मनाने का निर्णय लिया है। इसके तहत 19 अक्टूबर को सांइटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में आयोजित फैशन शो में स्तनकैंसर से ठीक होने वाले मरीज कैटवॉक करेंगे। इसके साथ ही कार्यक्रम का आकर्षण बालीवुड की पद्यमिनी कोल्हापुरी और तृप्ति शाक्या के आ सकती है।
केजीएमयू इंडोक्राइनोलॉजी सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डा. आनंद मिश्रा का कहना है कि 19 अक्टूबर को लखनऊ ब्रोस्ट कैंसर सपोर्ट ग्रुप की बैठक बुलायी गयी है। इसमें स्तन कैंसर से ठीक होने वाले मरीज भी मौजूद रहेंगे।
सांइटिफिक कन्वेंशन सेंटर में सुबह दस बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में ठीक होने वाले मरीज फैशन वॉक भी करेंगे। इंडोक्राइनोलॉजी सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डा. आनंद मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम में पद्यमिनी कोल्हापुरी और तृप्ति शाक्या ने भी आने की सहमति दी है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.