न्यूज। दिल्ली के चिड़ियाघर में बृहस्पतिवार को एक दर्शक शेर के बाड़े में अचानक कूद गया। बताया जाता है कि यह दर्शक नशे कर हालत में था आैर शेर ने इस दर्शक से खेलना शुरू कर दिया था। चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शेर को बेहोश कर उस आदमी को बचा लिया। चिड़ियाघर सूत्रों ने कहा कि यह घटना दोपहर करीब 12:30 बजे हुयी। सूत्रों ने बताया कि बिहार के चंपारण जिले का मूल निवासी रेहान खान नशे में था। चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने उसे पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस के अनुसार रेहान खान को कोई चोट नहीं पहुंची है आैर ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वह वर्तमान में पूर्वोत्तर दिल्ली के सीलमपुर में रहता है । पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। चिड़ियाघर के एक अधिकारी ने बताया कि रेहान जानवर के पास गया आैर उसे चिढाने लगा। लेकिन शेर ने उस पर कोई हमला नहीं किया।
देखने वाले लोग उसे वापस आने के लिए कह रहे थे, लेकिन उसने कोई ध्यान नहीं दिया। जब चिड़ियाघर के कर्मचारी उसे बचाने के लिए बाड़े में घुसे तो वह शेर की ओर भागने लगा। बताते चले कि सितंबर 2014 में, बाड़े में घुसने पर बाघ ने एक आदमी की जान ले ली थी।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.