लखनऊ। ब्रेस्ट कैंसर से जंग जीत चुकी महिलाओं ने शनिवार को अटल बिहारी वाजपेई कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू व लखनऊ ब्रेस्ट कैंसर सपोर्ट ग्रुप (एलबीसीएसजी) मीट 2019 में रैंप वॉक कर जलवा ही नहीं बिखेरा,बल्कि लोगों को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ने के लिए जागरूक भी किया। इस कार्यकम में खास बात यह थी कि बॉलीवुड अभिनेत्री पद्यमिनी कोल्हापुरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर ब्रेस्ट कैंसर के लिए जागरूकता बढ़ाने की अपील की। प्रसिद्ध भजन गायिका तृप्ति शाक्या ने ब्रेस्ट कैंसर से निजात पा चुकी महिलाओं के प्रशंसा करते हुए कहा कि कैंसर को आखिर हारना पड़ा।
संबोधित करते हुए पद्मिनी कोल्हापुरी ब्रेस्ट कैंसर जो एक बीमारी है पहले जैसे लोग कहते थे ,अरे यह खतरनाक बीमारी है, लेकिन वह खतरनाक बीमारी नहीं रही। अब इसका इलाज है और बीमारी से लोग उबर भी रहे है। महिला के पति तथा परिवार वालों को उनका साथ देना चाहिए और इस बीमारी से लड़ने के लिए उनका हौसला बढ़ाना चाहिए। हां, ऐसी बीमारी से पीड़ित लोग तनाव में रहते हैं,लेकिन वह इन तनाव से दूर निकले आइना को देख कर के खुश हो। अपने आप को समाज से दूर ना करें और हमेशा खुश रहने की कोशिश करें। भजन गायिका तृप्ति शाक्या ने कहा कि इन महिलाओं ने ब्रेस्ट कैंसर को न सिर्फ हराया, बल्कि यह उनके सौंदर्य में कहीं भी बाधक नहीं बना, आज भी वे दूसरी अन्य महिलाओं से किसी भी कीमत में कम नहीं हैं। स्तन कैंसर को मात देने वाले इस ग्रुप में दो पुरुष भी शामिल हैं।
इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता में एमबीबीएस की टीम सी बीटा और इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेस की टीम स्ट्रेंथ ने प्रथम स्थान हासिल करते हुए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पद्मिनी कोल्हापुरी ने 11 हजार का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर लगभग 60 कैंसर सर्वाइवर्स ने फैशन शो में रैप वॉक कर ब्रेस्ट कैंसर मरीजों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर अयोध्या के मिल्कीपुर से विधायक बाबा गोरखनाथ ने सभी से शहीद भगत सिंह एवं क्रांतिकारी राम प्रसाद बिस्मिल के जीवन से प्रेरणा लेते हुए समाज एवं देशहित में कार्य किए जाने की अपील की।
केजीएमयू की एंडोक्राइन सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर आनंद कुमार मिश्रा ने कहा कि बताया कि बीते मई महीने में 20 महिलाओं से शुरू हुआ यह ग्रुप अब 55-60 महिलाओं तक पहंुच चुका है। ब्रेस्ट कैंसर का समुचित इलाज अब यहीं लखनऊ शहर में और वह भी केजीएमयू के एंडोक्राइन सर्जरी विभाग में उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि साथ ही यह भी कि इस बीमारी से मुक्त हुए लोग आत्मविश्वास के साथ जीवन व्यतीत कर रहें है। डॉ आनंद ने कहा कि यह स्तन कैसर से बचें हुए लोगो के द्वारा सन्देश देने हेतु देश का पहला कार्यक्रम है। उन्होंने बताया कि स्तन कैंसर हमारे देश में शहरी एवं ग्रामीण महिलाओं, में सबसे ज्यादा होने वाला कैंसर है। कार्यक्रम में केजीएमयू कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट, उपकुलपति डा. मधुमति गोयल सहित अन्य वरिष्ठ डाक्टर मौजूद थे।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.