लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के दंत संकाय विभाग के अधिष्ठाता प्रो. शादाब मोहम्मद के अधिष्ठाता पद की कार्यअवधि दिनांक 10 नवम्बर को समाप्त हो जाएगी। इसके बाद चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एमएल बी भटट् ने वरिष्ठता के आधार पर डॉ. अनिल चन्द्रा को दंत संकाय का नया अधिष्ठाता मनोनीत किया गया है।
गौरतलब है कि अधिष्ठाता के पद पर नियुक्ति तीन वर्षो के लिए होती है और उसके पश्चात वरिष्ठता के आधार पर नए अधिष्ठाता को मनोनीत किया जाता है। डॉ. अनिल चन्द्रा को नवम्बर 2022 तक के लिए अधिष्ठाता के पद पर मनोनीत किया गया है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.