लखनऊ । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की तरह हर साल 19 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाया जाता है। हालांकि, जिस उत्साह और सपोर्ट के साथ महिला दिवस मनाया जाता है, उस तरह का एक्साइटमेंट व क्रेज पुरुष दिवस के लिए देखने को नहीं मिलता। पति कल्याण समिति की ओर से आज राजधानी में पुरुष दिवस मनाया गया। इस मौके पर सभी पुरुषों ने मिलकर केक काटा और एक दूसरे को बधाई दी।
यह दिन मुख्य रूप से पुरुषों को भेदभाव, शोषण, उत्पीड़न, हिंसा और असमानता से बचाने और उन्हें उनके अधिकार दिलाने के लिए मनाया जाता है। आपको बता दें कि 80 देशों में 19 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाया जाता है और इसे युनेस्को का भी सहयोग प्राप्त है। इस बार अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस की थीम है, “मेकिंग अ डिफरेंस फॉर मेन एंड बॉयज।”
भारत की पहली पुरुष हेल्पलाइन की शुरुआत करने वाले डॉ० इंदु सुभाष का कहना हैं की महिलाओं की सुरक्षा के लिए देश-भर में बहुत सारे कानून बने हैं,जबकि पुरुषों को भी सुरक्षा की जरुरत है ये किसी को पता भी नहीं हैं| देश में महिला आयोग,महिला कल्याण समितियों के नाम पर 1,84,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाते हैं जबकि पुरुषों के कल्याण उनके अधिकारों के लिए अभी तक कोई हेल्प डेस्क नहीं खोली गई है और न ही कोई विभाग सरकार की तरफ से बनाया गया है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.