गुड न्यूज: लोहिया संस्थान में नये डाक्टरों की होगी भर्ती

0
564

लखनऊ। गोमतीनगर स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में नये डॉक्टरों की भर्ती होगी। इसके साथ ही आरक्षण के नये रोस्टर के तहत 80 डॉक्टरों की संस्थान में भर्ती होगी। यह मत्हत्वपूर्ण निर्णय बृहस्पतिवार को लोहिया संस्थान की गर्वनिंग बॉडी की बैठक में लिए गये। बैठक में चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. रजनीश दुबे, संस्थान के निदेशक डॉ. एके त्रिपाठी और एक्जक्यूटिव रजिस्ट्रार डॉ. राजन भटनागर मौजूद थे।

Advertisement

संस्थान के प्रवक्ता डॉ. विक्रम सिंह ने बैठक के बारे में बताया कि संस्थान में डॉक्टरों की कमी बनी हुई है। यहीं नहीं मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के मानकों को पूरा करने के लिए डॉक्टरों की भर्ती भी आवश्यक है। यहां पर त्वचा, मानसिक, ईएनटी, मेडिसिन, सर्जरी, यूरोलॉजी, मेडिकल आंकोलॉजी, नेत्र समेत दूसरे विभागों में लगभग अस्सी डॉक्टरों की भर्ती का प्रस्ताव है। नये आरक्षण रोस्टर के हिसाब से डॉक्टर भर्ती कि ये जाएंगे।

संस्थान के निदेशक डॉ. एके त्रिपाठी ने बताया कि संस्थान से रिटायर हो चुके तीन डॉक्टरों को वापस रखा जाएगा। इनमें कॉर्डियोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. मुकुल मिश्र, न्यूरोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. एके ठक्कर और रेडियोथेरेपी विभाग में डॉ. एसपी मिश्र शामिल हैं। इन डॉक्टरों को संविदा पर रखे जाने का निर्णय लिया गया है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleकेजीएमयू ने मेमोरंडम ऑफ़ अंडरस्टैंडिंग साइन किया
Next articleउम्मीद थी वेंटिलेटर मिलेगा… पर हो गयी मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here