लखनऊ। महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराध और रेप जैसी घिनौनी घटनाओं का लगातार पूरे देश में विरोध किया जा रहा है।हाल ही में हैदराबाद में डॉक्टर के साथ रेप की घटना का दिल्ली में विरोध करने वाली अन्नू दुबे आज रेप के प्रति सख्त कानून बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास के बाहर धरने पर बैठी थी। अन्नू दुबे ने कहा कि उनकी मांग है कि सरकार के द्वारा रेप के प्रति कड़ा कानून बनाकर 90 दिन के अंदर दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए।
अन्नू दुबे ने कहा कि प्रदेश में गाय के लिए तो चिंता किया जात है मगर महिलाओं को जला देने पर कोई बोल नहीं रहा है सब खामोश हैं ।उन्होंने कहा कि 30 तारीख से प्रदर्शन कर रही है अन्नू दुबे ने कहा कि वह देश की बेटी है और तमाम महिलाओं और दुष्कर्म की पीड़ितों के लिए मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें इंसाफ दिलाने आई है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.
Good Portal