न्यूज। अमेरिका में 99वें मिस अमेरिका प्रतिस्पर्धा आम सौंदर्य प्रतियोगिता से बिल्कुल अलग नजर आया। वर्जीनिया की बायोकेमिस्ट कैमिल स्क्रियर ने प्रयोगशाला वाला कोट पहनकर हाइड्रोजन से जुड़ा एक प्रयोग करके मंच पर दिखाया, जिसके कुछ मिनट बाद वह मिस अमेरिका चुनी गईं।
स्क्रियर ने अपने बेबाक बयान में कहा कि वह ‘ वुमन ऑफ साइंस” बनकर मिस अमेरिका के ताज से जुड़ी घिसी-पिटी सोच को तोड़ना चाहती थीं। लगातार यह दूसरा वर्ष ऐसा था जब इस प्रतिस्पर्धा में शामिल होने वाली महिलाओं को इस आधार पर नहीं चुना गया कि वह तैराकी वाली पोशाक या शाम वाले गाउन में कैसी दिखती हैं।
इस प्रतियोगिता को जीतने वाली 50,000 अमेरिकी डॉलर की छात्रवृत्ति आैर मिस अमेरिका की ‘नौकरी” मिलेगी। इस पद के लिए उन्हें एक साल तक मेहनताना मिलेगा, ताकि वह इस पद का इस्तेमाल समाज पर प्रभाव डालने के लिए कर सकें।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.