लखनऊ। कड़ाके की ठंड में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार को राजधानी के रैन बसेरों की व्यवस्था देखने निकले। मुख्यमंत्री ने किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में ट्रामा सेंटर के सामने स्थित रैनबसेरा पहुंचे, यहां पर ठंड में तीमारदारों के जमीन में लेटे होने पर नाराजगी जतायी। इसके अलावा लक्ष्मण मेला मैदान का रैन बसेरा का निरीक्षण करके आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मुख्यमंत्री के साथ नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, जिलाधिकारी व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। उधर कैंट के क्षेत्रों में भी अलाव जलाने व शैल्टर होम की व्यवस्था कराने की मांग छावनी बोर्ड के सीईओ से की है।
रात में अचानक राजधानी के रैन बसेरों की व्यवस्था देखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निकले। उनके अचानक इस निरीक्षण से अधिकारियों में हड़कम्प मच गया। मुख्यमंत्री पहले लक्ष्मण मेला मैदान स्थित रैन बसेरा (शेल्टर होम) पहुंचे।यहां पर उन्होंने व्यवस्था जायजा लेते हुए । वहां पर लेटे हुए लोगों बातचीत भी की। यहां पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय पहुंचे। यहां पर ट्रामा सेंटर के गेट के सामने स्थित रैन बसेरा के निरीक्षण में उन्होंने देखा कि तीमारदार जमीन पर पन्नी की चटाई बिछाये लेटे है, कोई जमीन पर दरी, चादर पर सिमटा ठिठुर रहा था तो कम्बल में दुबका बैठा था।
उन्होंने इस पर नाराजगी जतायी आैर जमीन में मरीजों के लेटने का कारण भी जिम्मेदार अधिकारियों से पूछा । उन्होंने कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट को अलाव जलाने के भी निर्देश दिये। यहां के रैन बसेरा में तीमारदारों ने मुख्यमंत्री से बातचीत के दौरान बाहर से दवा से लेकर रूई तक मंगाने व अन्य अव्यवस्था की शिकायत की। तीमारदारों की शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी भी प्रकट की आैर व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिये है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.