प्रदेश के हालात सामान्य, 110 लोगों को नोटिस, जुमे की नमाज के मद्देनजर विशेष सतर्कता

0
611

लखनऊ। प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध को लेकर राज्य के कई हिस्सों में हिंसा के बाद अब हालात सामान्य हो गये है। शुक्रवार को जुमे की नमाज को देखते हुये विशेष सतर्कता बरती जा रही है। शहरों में इंटरनेट सेवाए बंद। आधिकारिक सूत्रों ने गुरूवार को यहां बताया कि अधिकारियों ने अब उन लोगों को नोटिस भेजना शुरू कर दिया है जो दंगा करने तथा सार्वजनिक एवं निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने में शामिल थे। राज्य में हिंसा के दौरान 21 से अधिक लोगों की जान चली गई थी और 50 से अधिक घायल हुए थे। उन्होंने बताया कि राजधानी लखनऊ में उग्र प्रदर्शन में शामिल 110 प्रदर्शनकारियों नोटिस भेजे गये है और उन्हें तीन दिन के भीतर जवाब देने को कहा गया है। जवाब देने में असफल रहने पर अधिकारी उनके खिलाफ कार्यवाही करने की प्रक्रिया शुरू करेंगे।

Advertisement

राजधानी में उन सभी लोगों को नोटिस भेजे गये है जिनकी पहचान हिंसा के दौरान वीडियो रिकॉर्डिंग या सीसीटीवी के जरिए मिली है। बताते चले कि गत गुरुवार को लखनऊ में सीएए विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा और आगजनी की घटनाये हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी तथा कई लोग घायल हो गए थे। हिंसा के दौरान दो पुलिस चौकियों के साथ मीडिया के कई वाहन और ओबी वैन को जला दिया गया था। इसी तरह, बरेली, मेरठ, सहारनपुर, बिजनौर, रामपुर, अलीगढ़, बुलंदशहर, कानपुर और प्रयागराज सहित अन्य जिलों के अधिकारियों ने सीएए के विरोध के दौरान अपराधियों को नोटिस भेजे हैं। बरेली में अधिकारियों ने दंगाइयों को सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान के लिए प्रत्येक को 50 लाख रुपये का भुगतान करने के लिए कहा है।

इस बीच आगरा और मथुरा में अधिकारियों ने गुरुवार से दो दिनों के लिए अपने जिलों में फिर से मोबाइल इंटरनेट पर प्रतिबंध लगा दिया है। हालांकि, निलंबन के एक सप्ताह के बाद लखनऊ सहित राज्य के लगभग सभी हिस्सों में मोबाइल इंटरनेट फिर से शुरू हो गया। राज्य के अधिकांश स्कूल और कॉलेज या तो शीतलहर के चलेते और सर्दियों की छुट्टियों के लिए बंद है।

आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि सीएए के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शनों में शामिल उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है। अब तक 1113 उपद्रवी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। सीएए के विरोध में अब तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में विधि विरुद्ध प्रदर्शनों, आगजनी, तोड़फोड़ एवं पुलिस पर फायरिंग आदि की घटनाओं के संबंध में कुल 327 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 5558 लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। इस दौरान पुलिस ने 35 अवैध असलहे, 69 जिंदा कारतूस और 647 कारतूस के खोखे बरामद किए।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleठंड से हार्ट के मरीज बढ़े, इमरजेंसी फुल
Next articleसीएए के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शन करने वालो पर कार्रवाई,1113 गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here