न्यूज। जानलेवा कोरोना वायरस से नेपाल में एक व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि हो गयी है। भारत में इसे फैलने से रोकने के लिये नेपाल सीमा पर स्वास्थ्य जांच केन्द्र बनाने का सुझाव दिया गया है। इसके रोगियों के लिये गोरखपुर जिला अस्पताल में एक अलग वार्ड बनवाया जाएगा। सीएमओ श्रीकांत तिवारी ने शनिवार को बताया कि गोरखपुर में कोरोनावायरस से संक्रमण का कोई मामला अभी सामने नहीं आया है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग एहतियातन सभी कदम उठा रहा है।
उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में कोरोनावायरस संक्रमित लोगों के लिये एक अलग वार्ड बनाया जाएगा।
इस बीच, पूर्वांचल में संक्रामक बीमारियों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाने वाले डॉ. आर.एन. सिंह ने कहा कि नेपाल सरकार ने शुक्रवार को स्वीकार किया है कि उसके यहां एक छात्र कोरोनावायरस से ग्रस्त है। भारत की करीब 1400 किलोमीटर की सीमा नेपाल से सटी है, जहां से चीन, ताइवान आैर जापान से बड़ी संख्या में बौद्ध अनुयायी आैर पर्यटक भारत आते हैं। इन सभी देशों में यह वायरस फैल चुका है।
उन्होंने कहा कि भारत-नेपाल सीमा पर ऐसे दर्जनों खुले स्थान हैं, जहां से लोगों का बेरोकटोक आवागमन होता है। इससे कोरोनावायरस का प्रकोप भारत तक पहुंच सकता है। सिंह ने कहा कि केन्द्र आैर प्रदेश सरकार से उनकी गुजारिश है कि भारत-नेपाल सीमा पर उपयुक्त जगहों पर ‘हेल्थ चेकपोस्ट” बनाये जायें, जहां प्रभावित देशों से आने वाले पर्यटकों तथा नागरिकों की स्वास्थ्य जांच हो सके।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.