लखनऊ । बलरामपुर अस्पताल में कैथ लैब जल्द शुरू करने का प्रस्ताव है, जिससे कार्डियक मरीजों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। इसके अलावा नवीन इनडोर कॉम्प्लेक्स के निर्माण, आइसीयू के स्टाफ सहित डायलिसिस मशीन, लैप्रोस्कोपी, टीयूआरपी, पीसीएलएन आदि उपकरणों की मांगों को भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से जल्दी पूरा करने का प्रस्ताव है। यह आश्वासन स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बलरामपुर अस्पताल के निदेशक को दिया। सोमवार को बलरामपुर अस्पताल के 151वें स्थापना दिवस समारोह में वह बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग से अस्पताल में चिकित्सा सुविधाएं बढ़ाने के लिए निदेशक ने जो भी एडवांस सिस्टम की मांग की है। मुख्य अतिथि ने उत्कृष्ट कार्य करने के लिए अस्पताल के डॉक्टरों व अन्य स्टाफ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि शहर में तमाम बड़े अस्पतालों के बीच बलरामपुर अस्पताल का अपना नाम अलग है। यहां मरीजों को सुपर स्पेशियलिटी इलाज मिल रहा हैं।
समारोह में विशिष्ट अतिथि व प्रमुख सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, देवेश चतुर्वेदी ने अस्पताल को मानव संसाधन व अन्य आवश्यक उपकरण जल्द उपलब्ध कराए जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में थोड़ा-बहुत काम यदि कभी खराब होता है तो समाचार पत्रों में उनकी नकारात्मक खबरें आती हैं, जिसको देखते हुए हम उसमें और सुधार करते हैं। डॉक्टर भी ऐसी बातों पर ध्यान न देकर बस अपने काम में सुधार लाएं। अस्पताल के निदेशक डॉ. राजीव लोचन ने अस्पताल की सेवाओं व सुपर स्पेशियिलिटी सुविधाओं की जानकारी दी। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने अस्पताल की स्मारिका का विमोचन भी किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि ने उत्कृष्ट कार्य करने के लिए अस्पताल के डॉक्टरों व अन्य स्टाफ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिनमें आर्थो सर्जन डॉ. जीपी गुप्ता, 52 सफल स्पाइन सर्जरी करने वाले आर्थो सर्जन डॉ. रिषी सक्सेना सहित डॉ. स्वाति पाठक, डॉ. आकांक्षा, डॉ. अरविंद प्रसाद, डॉ. पियूष कुमार, डॉ. विष्णु कुमार, डॉ. अखिलेश चंद्रा, डॉ. एमएच उस्मानी, डॉ. एमपी सिंह, डॉ. एएन उस्मानी, विवेक सिंह, डॉ. हनी चंद्रा, डॉ. अभय प्रताप सिंह, डॉ. बीपी सिंह, स्टाफ नर्स रूबी सिंह, फार्मासिस्ट एसएन त्रिपाठी, मंजूलता, निशा तिवारी, मुकेश जोशी व अन्य स्टाफ शामिल रहे। समारोह में मंच संचालन डॉ. एससी श्रीवास्तव ने किया।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.