लखनऊ। पीजीआई और ट्रामा -टू में तैनात 500 से अधिक संविदा कर्मचारियों के वेतन का भुगतान तीन महीने से नही हुआ है। कर्मियों का आरोप है कि वेतन के संम्बंध में वह अधिकारियों के पास बात करने के लिए जाते हैं, तो उल्टा उन्हें नौकरी से निकाल देने की धमकी देकर चुप करा दिया जाता है। नौकरी से निकालने की धमकी देते हैं। भुगतान के सम्बंध में अधिकारियों के ढुलमुल रवैये से खफा कर्मचारियों ने शनिवार तक भुगतान न होने पर सोमवार को आन्दोलन की धमकी दी है।
पीजीआई ट्रामा टू में तैनात करीब 40 कम्प्यूटर ऑपरेटर और करीब 93 पेशेंट हेल्पर के अलावा पीजीआई में करीब 400 से अधिक कर्मचारी हैं। ऑपरेटर का तीन माह और पेशेंट हेल्पर का दो माह से भुगतान नही हुआ है। करीब एक साल से भुगतान की समस्या बनी हुई है। कर्मचारियों ने बताया कि वह पीजीआई के आसपास किराए के मकान लेकर रह रहे हैं। वेतन न मिलने की वजह से कमरे का किराया और बच्चों के स्कूल की फीस नही दे पाए हैं। जिसके चलते मालिक कमरा छोड़ने की धमकी और स्कूल वाले बच्चों के नाम काटने की नोटिस भेज चुके हैं।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.