25 वर्ष बाद मिलेगी कामोव हेलीकॉप्टरों की पहली खेप

0
569

लखनऊ । भारत-रूस की साझेदारी के तहत भारत में बनाए जा रहे कामोव सैन्य हेलीकॉप्टरों की पहली खेप की आपूर्ति वर्ष 2025 तक होने की संभावना है। इस परियोजना को देख रहे एक शीर्ष अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। भारत आैर रूस ने अक्टूबर 2016 में भारत में हेलीकॉप्टरों के निर्माण के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) आैर रूस की रक्षा क्षेत्र की दो प्रमुख कंपनियों के बीच संयुक्त उद्यम के लिए समझौता किया था।

Advertisement

इंडो-रशियन हेलीकॉप्टर्स लिमिटेड के सीईओ एन. एम. श्रीनाथ ने कहा, ”अगर सब कुछ योजना के अनुसार हुआ तो हेलीकॉप्टरों की पहली खेप कर्नाटक के तुमकुर से 2025 तक उपलब्ध हो जाएगी।”” संयुक्त उद्यम के तहत 200 कामोव 226टी हेलीकॉप्टरों का निर्माण किया जाना है। भारत अपने पुराने चीता आैर चेतक हेलीकॉप्टरों के स्थान पर कामोव हेलीकॉप्टरों को खरीद रहा है। कामोव का-226टी हेलीकॉप्टर में 72 प्रतिशत हिस्सा रूस का है आैर 28 प्रतिशत विभिन्न पश्चिमी देशों का।  श्रीनाथ ने बताया कि हेलीकॉप्टर में भारतीय मूल के घटकों का प्रतिशत करीब 40 प्रतिशत रहेगा।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleलोहिया संस्थान : अब सिस्टर ने लगाया प्रताड़ना का आरोप
Next articleकोरोना वायरस की पहचान में ‘न्यूक्लिक एसिड’ सबसे अहम परीक्षण विधि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here