लखनऊ। गोमती नगर के डा. राम मनोहर लोहिया संस्थान के हास्पिटल ब्लाक में वेतन नहीं मिलने से आक्रोशित कर्मचारियों ने जम कर हंगामा किया। वह सब काम छोड़ कर चिकित्सा अधीक्षक का घेराव करने पहुंच गये। करीब घंटे भर तक नारेबाजी आैर प्रदर्शन करने के बाद काम शुरू किया गया। संस्थान के निदेशक का तर्क है कि स्वास्थ्य महानिदेशक को पत्र भेज कर एक कर्मचारी को तत्काल वेतन बिल तैयार कराने के काम में लगाने की मांग की गयी है।
बताते चले कि लोहिया संस्थान के 43 कर्मचारियों एवं 39 डॉक्टरों को प्रतिनियुक्ति पर रोक लिया गया है। स्वास्थ्य महानिदेशालय के संयुक्त निदेशक डा. राजीव बंसवाल ने संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक को भेजे पत्र में निर्देश दिया है कि वह लोग वेतन बिल तैयार कराकर भेजें। वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा।
चिकित्सा अधीक्षक का कहना है कि उनके पास लिपिक संवर्ग का एक भी कर्मचारी ही नहीं है। ऐसी स्थिति में वेतन बिल तैयार नहीं नामुमकिन हो गया है। इस प्रकरण के तूल पकड़ने पर मंगलवार को कर्मचारियों ने काम करने से मना कर दिया। वह चिकित्सा अधीक्षक डा. देवाशीष शुक्ला के पास पहुंचे और चेतावनी दी कि वेतन भुगतान नहीं किया गया तो काम नहीं करेंगे। डा. देवाशीष शुक्ला के समझाने के बाद वे काम पर लौट गए। हालांकि इस दौरान करीब घंटे भर मरीज परेशान रहे। कर्मचारियों के आक्रोश को देखते हुए चिकित्सा अधीक्षक ने संस्थान के निदेशक प्रो एके त्रिपाठी से वार्ता की। इस पर निदेशक ने स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक को पत्र लिखा है। इसमें कर्मचारियों की समस्या को देखते हुए विभाग से तत्काल एक कर्मचारी भेजने की मांग की गई है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.